जम्मू । जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण एक दर्जन से अधिक जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग आज गुरुवार को भी पांचवें दिन बंद है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 4500 छोटे-बडे़ वाहन फंसे हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट से आज से हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं।
रामबन यातायात कंट्रोल रूम के अनुसार अगर गुरुवार को मौसम साफ रहा तो राजमार्ग से मलबा और पत्थर हटाने के बाद सबसे पहले फंसी गाड़ियों को ही निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि ऊधमपुर में भी भूस्खलन होने से मलबा नहीं हटाया जा सका है जिसके कारण अभी राजमार्ग के खुलने के कोई आसार नहीं हैं। अधिकारियों का कहना है कि अब मौसम साफ होने लगा है लेकिन धूप निकलने पर भी पहाड़ों पर दरारें आएंगी जिससे भी भूस्खलन का खतरा बना रहेगा।
श्रीनगर एयरपोर्ट से आज से हवाई सेवाएं शुरू हो गई हैं। चार दिनों बाद आज श्रीनगर एयरपोर्ट पर पहला विमान उड़ा जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved