देश

जम्मू: अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी पुलिस, गांववालों ने कर दिया हमला; 5 पुलिसकर्मी घायल

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में शनिवार को अतिक्रमण रोधी अभियान के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस कथित हमले में एक पुलिस उपाधीक्षक समेत कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस टीम पर हमले की खबर से हड़कंप मच गया. घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स को भेजा गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

अधिकारियों ने बताया कि जिले के हीरानगर के नागरी इलाके में अवैध रूप से बने एक पूजा स्थल को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया गया था. इसका स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे. जब राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस अतिक्रमण हटाने पहुंची तो विरोध कर रहे लोगों का एक समूह उग्र हो गया. उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारी हिंसक हो गए और उन्होंने पुलिस पर हमला कर दिया, जिसमें एक उपाधीक्षक सहित पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए.


अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल को भेजा गया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, शनिवार को पुलिस और राजस्व विभाग की टीम पूरब चक गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची थी. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. अचानक उन्होंने पुलिस और राजस्व टीम पर पथराव कर दिया. ईंट-पत्थर लगने से पुलिसकर्मी घायल हो गए. टीम ने हिंसक भीड़ से बामुश्किल अपनी जान बचाई. खबर से जिला पुलिस प्रशासन में सनसनी फैल गई.

आनन-फानन गांव में अतिरिक्त पुलिस फोर्स भेजा गया. घटना के बाद गांव में माहौल काफी तनाव पूर्ण है. लोग अतिक्रमण अभियान का विरोध कर रहे हैं. कठुआ प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण हटाने के लिए गांव में दो बार नोटिस दिया जा चुका है. नोटिस के बाद भी वहां निर्माण कार्य जारी था. प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान ने देने की बात कहते हुए सहयोग की अपील की है.

Share:

Next Post

घर पर पिएं शराब, छूट जाएगी आदत… महिलाओं को मंत्री की अजीबोगरीब सलाह

Sat Jun 29 , 2024
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंत्री नारायण सिंह कुशवाह (Narayan Singh Kushwaha) ने पुरुषों (Men) की शराब पीने (Alcohol Drinking) की आदत छुड़वाने की एक अनोखी योजना बताई है. मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पुरुषों की शराब पीने की आदत छुड़वाने के लिए महिलाओं को सलाह दी कि वो अपने पतियों को बाहर जाने […]