img-fluid

विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिया जाएगा – केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

September 05, 2024


शिमला । केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) ने कहा कि विधानसभा चुनावों के तुरंत बाद (Immediately after the Assembly Elections) जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्ज़ा दिया जाएगा (Jammu-Kashmir will be given the status of Full State) । ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए ठोस कदम उठाए हैं, और अब समय आ गया है कि इसे फिर से पूर्ण राज्य का दर्ज़ा मिल जाए।


दरअसल कल जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर की जनता से स्टेटहुड वापस दिलाने का वादा किया। इतना ही नहीं राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने का दावा भी किया।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “पहली बार हिंदुस्तान के एक राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाकर लोगों के अधिकार छीने गए। हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है। सबसे पहले जम्मू-कश्मीर को स्टेटहुड का दर्जा वापस करना होगा, क्योंकि सिर्फ आपका राज्य ही नहीं छीना गया है, आपसे आपके अधिकार, आपकी संपत्ति, सब कुछ छीना जा रहा है। 1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई, हमने देश को संविधान दिया। आज जम्मू-कश्मीर में एक राजा बैठा है, उसका नाम एलजी है। लेकिन, वो राजा है जो आपकी संपत्ति आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दे रहा है।”

राहुल गांधी ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा, ”हमारा पहला कदम जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिलाना होगा, हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हों, लेकिन भाजपा यह नहीं चाहती। भाजपा चाहे या ना चाहे, इंडिया गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देना ही होगा।”

Share:

आज भारत में वैचारिक लड़ाई है और हम सामाजिक प्रगति चाहते हैं - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

Thu Sep 5 , 2024
मुंबई । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा कि आज भारत में वैचारिक लड़ाई है (Today there is an Ideological Fight in India) और हम सामाजिक प्रगति चाहते हैं (We want Social Progress) । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के सांगली में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved