जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) में शनिवार सुबह सेना (army) और आतंकियों (terrorists ) के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें सुरक्षाबलों ने दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया। एनकाउंटर का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनके खात्मा का इंतजार कर रहे हैं। वहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज भी आ रही है।
जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर है। खानयार इलाके में मुठभेड़ हुई है। दो आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक, खानयार इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। जवानों की ओर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया। जब आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों के एक तलाशी दल पर गोलीबारी की, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है। दोनों पक्षों में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
कश्मीर में दो गैर स्थानीय मजदूरों की हत्या
वहीं दूसरी तरफ कश्मीर घाटी में शुक्रवार शाम को गैर स्थानीय मजदूरों पर एक और आतंकी हमला हुआ। मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में मागाम के माजहामा में जल जीवन परियोजना पर काम कर रहे दो बाहरी मजदूरों को गोली मार दी गई। दोनों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत स्थिर है।
जवान की बंदूक से चली गोली
वहीं दूसरी तरफ श्रीनगर के रावलपोरा इलाके में गश्त के दौरान हादसा हो गया। गश्त के दौरान सेना का एक जवान घायल हो गया है। गश्त के दौरान हथियार गलती से चल गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved