जम्मू. सीमा पार (Cross-border) से नव वर्ष पर बड़े आतंकी हमले (Terrorist attacks) की साजिश रची जा रही है। खुफिया एजेंसियों (Intelligence Agencies) ने सुरक्षा एजेंसियों को इसे लेकर अलर्ट किया है। बीएसएफ (BSF) और सेना (Army) को भी सतर्क रहने की सलाह दी है, तो पुलिस समेत अन्य अर्धसैनिक बलों को आंतरिक सुरक्षा तंत्र मजबूत करने के लिए कहा गया है। सूत्रों के अनुसार, आतंकी सांबा, कठुआ और जम्मू के बार्डर और एलओसी से घुसपैठ कर सुरक्षा प्रतिष्ठाणों को निशाना बना सकते हैं, ताकि नव वर्ष पर खलल डाला जा सके।
जैश-ए मोहम्मद के आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने आतंकी संगठन पर दबाव बनाया है कि हर हाल में सीमा पार जाकर बड़ा हमला करें। जैश के ही तीन आतंकी कुछ महीने पहले अखनूर एलओसी पर मारे गए थे। इन आतंकियों को भी बड़ा हमला करने के इरादे से भेजा गया था, लेकिन सफल नहीं हो सके। सूत्रों का यह भी कहना है कि पिछले लंबे समय से आतंकी जम्मू और सांबा जिले में कोई वारदात नहीं कर सके हैं, इसलिए दोनों जिलों में हमला करने का दबाव बनाया जा रहा है।
सुरंगों का कर सकते हैं इस्तेमाल
सूत्रों के अनुसार, आतंकी घुसपैठ के लिए सुरंगों का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इस समय सीमा पर किसी तरह की फसलें नहीं हैं। कई जगहों पर घनी झाड़ियां हैं। पूर्व में भी आतंकी कई बार सुरंगें खोदकर घुसपैठ करने कर चुके हैं और प्रयास भी कर चुके हैं।
आतंकी मामले में अनंतनाग जिला जेल समेत छह जगहों पर छापे
जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर (सीआईके) शाखा ने आतंकवाद से जुड़े एक मामले में अनंतनाग जिला जिला जेल समेत प्रदेश में छह जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि सीआईके की टीमें शनिवार सुबह अनंतनाग के मट्टन में जिला जेल पहुंची। जेल के भीतर ब्लॉक और बैरकों की तलाशी ली गई।
कुलगाम जिले के सोनीगाम और चवलगाम में भी दबिश दी गई। जांच के तहत उधमपुर और जम्मू जिले में भी दो ठिकानों की तलाशी ली गई। छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन और टैबलेट समेत छह से आठ डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई जेल परिसर के अंदर तकनीकी उपकरणों का पता लगाने और आतंकवाद मामले की जांच में आतंकी मददगारों की पहचान करने के लिए की गई।
खराब मौसम का उठा सकते हैं लाभ…
सूत्रों के अनुसार, इस समय जम्मू, सांबा और कठुआ के मैदानी इलाकों में सीमा पर घना कोहरा पड़ रहा है। इससे दिनभर मौसम भी खराब रहता है। इसका लाभ उठाकर आतंकी घुसपैठ कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अगले 15 दिन कड़ी चुनौती वाले रहेंगे। हालांकि बीएसएफ के आईजी डीके बूरा का कहना है कि सीमा सुरक्षा बल किसी भी तरह की घुसपैठ रोकने के लिए सक्षम है।
जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी से एनआईए की गहन पूछताछ
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंध रखने के संदेह में बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग निवासी एक संदिग्ध युवक से कोलकाता स्थित कार्यालय में मैराथन पूछताछ की है। युवक की पहचान सबीरुद्दीन अली के रूप में हुई है। एनआईए ने बृहस्पतिवार को सानापाड़ा मुहल्ले में उसके घर पर छापेमारी की थी।
छापेमारी में उसके घर से नकदी, लैपटाप, एक मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और कुछ दस्तावेज जब्त किए गए थे। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के वक्त वह घर पर नहीं था। अधिकारियों ने घरवालों को नोटिस देकर सबीरुद्दीन और उसके पिता शेख सैफुद्दीन अली को पूछताछ के लिए बुलाया था। उनसे साल्टलेक स्थित कार्यालय पूछताछ की गई।
सूत्रों के मुताबिक एनआईए को शक है कि सबीरुद्दीन पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है। हालांकि इस संबंध में एनआईए अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी बताने से इनकार कर किया है। दूसरी ओर, सबीरुद्दीन के घर पर हुई छापेमारी को लेकर इलाके के लोग हैरान हैं. कुछ पड़ोसियों का कहना है कि सबीरुद्दीन मेधावी युवक है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved