• img-fluid

    Jammu-Kashmir: गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर सहित 7 की मौत, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

  • October 21, 2024

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के गांदरबल (Ganderbal) में आतंकियों (Terrorist) के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई. मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर (doctor) और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल हैं. मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय हैं, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के हैं.

    इस अटैक में 5 वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गये हैं, जिन्हें इलाज के लिये श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS) रेफर किया गया है. हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ है. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.


    6 लोगों की मौके पर ही हो गई थी मौत
    अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. आतंकी हमले में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ. इस समय सभी कर्मचारी खाना खाने के लिये मेस में जमा हुए थे.

    मेस में पहुंचे आतंकियों ने की फायरिंग
    चश्मदीदों का कहना है कि जब वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, तभी 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं. सूत्रों का कहना है कि इस हमले को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने अंजाम दिया है.

    किस टनल में काम कर रहे थे मजदूर
    शुरुआती जांच में पता चला कि जिन श्रमिकों पर हमला किया गया है, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे. जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है. बता दें कि इस टनल का काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. दरअसल, इस टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिये यहां पर जोर-शोर से काम चल रहा था.

    आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह

    जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

    आतंकी हमले में इनकी मौत
    1. गुरमीत सिंह (गुरदासपुर पंजाब)
    2. डॉ. शाहनवाज
    3. अनिल कुमार शुक्ला
    4. फहीम नजीर
    5. शशि अबरोल
    6. मोहम्मद हनीफ
    7. कलीम

    टेरर अटैक में ये हुए घायल
    1. इंदर यादव (35) वर्ष, निवासी बिहार (मजदूर)
    2. मोहन लाल उम्र (45), निवासी कठुआ (मजदूर)
    3. मुश्ताक अहमद लोन (25), निवासी प्रेंग
    4. इश्फाक अहमद भट (30), निवासी सफापोरा
    5. जगतार सिंह (36), निवासी कठुआ

    CM उमर अब्दुल्ला ने की हमले की निंदा


    कुछ दिन पहले ही आतंकियों ने की घुसपैठ!
    सूत्रों का कहना है कि टेरर अटैक से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि आतंकी कुछ दिन पहले घुसपैठ करके गुरेल से होते हुए गंगबल पहुंचे होंगे. उन आतंकियों को बताया गया होगा कि यहां कंस्ट्रक्शन कंपनी के कई मजदूर और इंजीनियर काम कर रहे हैं.

    अमरनाथ यात्रा के बाद कम हो जाती है सुरक्षा
    जिस लोकेशन पर आतंकियों ने टनल पर काम कर रहे मजदूरों को निशाना बनाया है. वो इलाका खासतौर पर अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा से चाक-चौबंद रहता है. लेकिन यात्रा के बाद सुरक्षा व्यवस्था कम कर दी जाती है. सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण यहां न के बराबर सुरक्षा रहती है. माना जा रहा है कि आतंकियों ने सुरक्षा व्यवस्था कम होने का फायदा उठाते हुए हमले को अंजाम दिया.

    एलजी ने कहा- कसूरवारों को मिलेगी सजा


    दो दिन पहले बिहार के मजदूर की हुई थी हत्या
    दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में एक बिहार के रहने वाले प्रवासी मजदूर की आतंकवादियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह सड़क किनारे शव को देखा था. बाद में मजदूर की पहचान हो पाई थी. उसे तुरंत पास के जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी थी.

    Share:

    भारत को मिल रहा इन देशों का समर्थन, अब चौथा देश बोला- UNSC में मिले स्थायी सदस्‍यता

    Mon Oct 21 , 2024
    वॉशिंगटन । रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Russian Foreign Minister Sergei Lavrov)ने कहा कि रूस का मानना है कि भारत, ब्राजील (India, Brazil)और अफ्रीकी देशों को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council)में स्थायी प्रतिनिधित्व (Permanent representation )मिलना चाहिए। रविवार को सरकारी समाचार एजेंसी ‘तास’ ने एक खबर में यह जानकारी दी। ‘तास’ की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved