img-fluid

Jammu  Kashmir : आतंकियों से मुठभेड़ में घायल जवान हुए शहीद, सैन्य कार्रवाई में दो और आतंकी ढेर

  • April 12, 2025

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu  Kashmir) में आतंकियों (terrorists) के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सेना के एक जवान ने अस्पताल (hospital) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. शुक्रवार की देर रात, सीमा पार से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर रहे आतंकियों को सेना (Army) ने अखनूर सेक्टर के केरी बटाल इलाके में पकड़ लिया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई थी. सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, इलाके को पूरी तरह से घेर लिया गया और अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.


    भारतीय सेना की 16वीं कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि “किश्तवाड़ के छत्रू इलाके में खराब मौसम के बावजूद चल रहे ऑपरेशन में सेना ने दो और पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है. ऑपरेशन के दौरान भारी मात्रा में युद्ध सामग्री बरामद की गई है, जिसमें एक AK राइफल और एक M4 राइफल शामिल है.”

    जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के बढ़ते खतरों के चलते भारतीय सेना और अन्य सुरक्षा बल क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा चुके हैं. नियंत्रण रेखा के पास ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां आतंकियों द्वारा घुसपैठ की कोशिशें की जाती रही हैं.

    आपरेशन के पहले दिन एक आतंकी को किया गया ढेर
    सेना ने इससे पहले बताया था कि खुफिया जानकारी के आधार पर, 09 अप्रैल को किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में जेके पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया. उसी दिन देर शाम (आतंकियों से) संपर्क स्थापित किया गया था. आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई. अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है.”

    Share:

    टैरो कार्ड रीडर ने दी सलाह, ऐश्वर्या और अभिषेक को घर से अलग रहना चाहिए

    Sat Apr 12 , 2025
    मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ उनके कजन की शादी में शामिल होकर तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया था। हालांकि, टैरो कार्ड रीडर (Tarot card Reader) और ज्योतिषी डॉ. गीतांजलि सक्सेना (Geetanjali Saxena) ने फिर से ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी पर कमेंट कर इन अफवाहों को हवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved