img-fluid

Jammu Kashmir: कठुआ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, 9 दिनों में तीसरी मुठभेड़

  • April 01, 2025

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) में आतंकवादियों (terrorists) के खिलाफ सुरक्षाबलों (Security forces) का ऑपरेशन जारी है. अब इस ऑपरेशन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. खबर है कि जम्मू-कश्मीर पुलिस और आतंकवादियों के बीच फिर से गोलीबारी शुरू हो गई है. कठुआ के ऊपरी इलाकों में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है. पिछले नौ दिनों में कठुआ में ये तीसरी मुठभेड़ है.


    प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा बलों ने कठुआ जिले के दूर-दराज के रामकोट इलाके में आतंकवादियों ने फिर से गोलीबारी की है. जहां सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है, वहां सुरक्षाबल को भेजा गया है.

    कठुआ में देखे गए 3 आतंकी
    वहीं, कठुआ के एक दूरदराज के गांव में बीती रात फिर से 3 आतंकी देखे गए. आतंकवादी गांव में घुस आए और हिन्दू परिवार के घर में भोजन की मांग करने लगे. हालांकि, परिवार ने खाना देने से इनकार कर दिया और चुपके से थाने पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी. पीड़ित परिवार का दावा है कि आतंकवादियों में से एक घायल अवस्था में था.

    दरअसल, घाटी-जुथाना और कठुआ के अन्य पहाड़ी इलाकों में सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है. दो दिन पहले ही कठुआ जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था और उनके हथियार बरामद किए थे. अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है. अधिकारियों ने उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया, जिसमें दावा किया गया था कि आतंकवादियों ने गोलीबारी में मारे गए पुलिसकर्मियों से हथियार छीन लिए थे.

    ऑपरेशन का 9वां दिन
    बता दें कि जुथाना में एंटी टेरर ऑपरेशन का सोमवार को 9वां दिन है. 3 आतंकवादी अभी-भी फरार हैं. इनकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने आतंकी संगठन के सरगना मोहम्मद लतीफ के 6 परिजन को हिरासत में लिया है. पुलिस को शक है कि उन्होंने आतंकियों की मदद की होगी.

    Share:

    IPL 2025, MI vs KKR : डेब्यूटेंट अश्विनी के सामने केकेआर की बल्लेबाजी चरमराई, मुंबई ने कोलकाता को रौंदा

    Tue Apr 1 , 2025
    मुंबई. इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) 2025 में अपने डेब्यू मैच (Debut Match) में चार विकेट (Four wickets) लेकर बायें हाथ के तेज गेंदबाज (Fast bowler) अश्वि‍नी कुमार (Ashwani Kumar) ने तबाही मचा दी. अश्विनी आईपीएल के पहले मैच में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने, उन्होंने इत‍िहास तो रचा ही, वहीं मुंबई के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved