img-fluid

जम्मू-कश्मीर : नवनिर्वाचित विधायक आज श्रीनगर में लेंगे शपथ, प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल दिलाएंगे पद की शपथ

October 21, 2024

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के नवनिर्वाचित विधायकों को सोमवार को विधानसभा श्रीनगर (Srinagar Assembly0 में पद की शपथ दिलाई जाएगी। प्रोटेम स्पीकर (Protem Speaker) मुबारक गुल (Mubarak Gul) विधायकों (MLA) को शपथ दिलाएंगे। इनमें 51 पहली बार विधायक बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर दो बजे शुरू होगा। सितंबर और अक्तूबर में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।


जम्मू-कश्मीर की सबसे पुरानी राजनीतिक पार्टी नेकां ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई है, जिसके छह विधायक हैं। पांच निर्दलीय विधायक, आप के एक विधायक और माकपा ने भी अपना समर्थन दिया है। 29 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है। केंद्र शासित प्रदेश में उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार (29) सबसे युवा विधायक हैं, जबकि नेकां के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राठाैड़ (80) साल के साथ सबसे बुजुर्ग हैं। राठौड़ और पार्टी के सहयोगी अली मोहम्मद सागर (खानयार से विधायक) ऐसे दो व्यक्ति हैं, जो रिकॉर्ड सात बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं।

सागर 1983 से विधानसभा के सदस्य हैं, जबकि राठौड़ ने 1977 में विधायक के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किया था। हालांकि, पूर्व वित्त मंत्री 2014 के विधानसभा चुनाव हार गए। सदन में तीन महिला विधायक हैं, जिनमें शगुन परिहार किश्वाड़ से, डीएच पोरा की विधायक सकीना मसूद इत्तू और हब्बाकदल की विधायक शमीमा फिरदौस शामिल हैं। ये दोनों नेकां से हैं।

Share:

छत्तीसगढ़ : त्रिशूल से दादी की हत्या कर शिवलिंग पर चढ़ाया खून, फिर की आत्महत्या करने की कोशिश

Mon Oct 21 , 2024
दुर्ग । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग जिले (Durg district) में एक खौफनाफ वारदात सामने आया है। एक आदमी ने त्रिशूल से अपनी दादी की हत्या कर उनका खून शिवलिंग (Shiva Linga) चढ़ाया। उसके बाद खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इसे ‘मानव बलि’ का संदिग्ध मामला […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved