जम्मू-कश्मीर। वैसे तो साल 2022 से पहले के चार साल के मुकाबले बीता साल जम्मू-कश्मीर ((Jammu and Kashmir) के लिहाज से सबसे ज्यादा शांत रहा। यह जानकारी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu and Kashmir DGP Dilbag Singh) ने शनिवार को बताया कि एक साल में यहां 186 आतंकी मारे गए जिनमें से 56 विदेशी थे। वहीं 2023 को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस ((Jammu and Kashmir police) ने ‘मिशन जीरो टेरर’ का संकल्प ले लिया है। सिंह ने कहा कि नए साल में राज्य से आतंक का खात्मा करना ही हमारी प्राथमिकता होगी।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिलबाग सिंह ने बीते साल की सुरक्षा का पूरा ब्यौरा दिया। उन्होंने कहा कि एक साल में आतंकी संगठनों में भर्तीयां भी बहुत कम हो गई हैं वहीं सुरक्षाबलों को जवानों पर हमले भी कम हुए हैं। लश्कर और जैश से जुड़े 186 आतंकवादी मार दिए गए। इसके अलावा 146 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया।
आतंकी गतिविधियों में शामिल 55 वाहन और 28 घरों को सीज किया गया और 649 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। 1880 हथियार बरामद हुए जिनमें एके 47, 275 पिस्टल, 354 ग्रेनेड और 61 आईईडी शामिल हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved