img-fluid

Jammu-Kashmir: अखनूर में सेना और आतंकियों के बीच दूसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, आर्मी डॉग फेंटम को लगी गोली, मौत

October 29, 2024

अखनूर. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) सेक्टर के कैरी बटल इलाके में चल रही सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच में मुठभेड़ का आज दूसरा दिन है. सुरक्षा बलों को एक और कामयाबी मिली है, इस दौरान सेना और पुलिस ने एक आतंकवादी (terrorists) को ढेर कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक, अभी दो आतंकवादी और हो सकते हैं. सुरक्षा वालों की तरफ से सर्च अभियान चल रहा है. इससे पहले, 28 अक्टूबर को अखनूर में सेना की एक एंबुलेंस पर आतंकियों ने फायरिंग की. जोगवान एरिया (Jogwan Area) में ये हमला हुआ. गाड़ी पर गोलियों के कई निशान दिखे. हमले के बाद इलाके में बडे पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया है. जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के साहसी कुत्ते ‘फैंटम’ (Phantom) ने अपनी जान की कुर्बानी दी.

सर्च ऑपरेशन जारी
अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एक एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तभी गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई जो सेना के वाहन पर चलाई गई थी. सेना के जवानों ने पुलिस के साथ मिलकर गांव और आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और सीमा पार से घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों का पता लगाने और उन्हें बेअसर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.


लगातार हो रही हैं वारदात
जम्मू-कश्मीर में नई सरकार के शपथ लेने के बाद अचानक से आतंकी गतिविधियों में तेजी आ गई है. उमर अब्दुल्ला के शपथ लेने के बाद पिछले 12 दिनों में आतंकवाद की चार बड़ी वारदात सामने आ चुकी हैं, जिसमें जवानों सहित 12 लोगों की जान चले गई. ताजा हमला बीते गुरुवार यानी 24 अक्टूबर को हुआ जब आतंकियों ने बारामूला जिले के बोटापत्थर गुलमर्ग इलाके में सेना के एक वाहन को निशाना बनाते हुए हमला किया. गुरुवार शाम हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए हैं. इसके अलावा सेना के लिए काम करने वाले 2 पोर्टर की भी मौत हो गई.

जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर में सोमवार को हुई आतंकी मुठभेड़ में भारतीय सेना के साहसी कुत्ते ‘फैंटम’ ने अपनी जान की कुर्बानी दी. सेना ने इस बहादुर और वफादार साथी की शहादत को सलामी दी है. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “हम अपने सच्चे हीरो — बहादुर भारतीय सेना के डॉग, फैंटम, के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं.”

आतंकियों ने सेना के काफिला पर गोलीबारी की थी. भारतीय जवान आतंकियों को घेर रहे थे, जब फैंटम को आतंकियों द्वारा चलाई गई गोली लग गई. इस अभियान में तीन आतंकवादी का खात्मा किया जा चुका है और हथियार बरामद की गई है.

नाइट कॉर्प्स ने एक्स पोस्ट में कहा, “जब हमारे सैनिक फंसे हुए आतंकवादियों के पास पहुंच रहे थे, तो फैंटम पर दुश्मन ने गोलीबारी की, जिससे वह घातक रूप से घायल हो गया. उसका साहस, निष्ठा और समर्पण कभी नहीं भुलाया जा सकेगा.”

आतंकियों ने सेना के काफिले पर की गोलीबारी
सेना के मुताबिक, सोमवार सुबह लगभग 6:30 बजे आतंकवादियों के एक समूह ने, जिसमें तीन आतंकी शामिल माने जा रहे हैं, एक सेना के काफिले पर हमला किया था. इस हमले में सेना की एक एम्बुलेंस को सबसे अधिक नुकसान पहुंचा.

जवाबी कार्रवाई के बाद, आतंकवादी पास के जंगल की तरफ भाग निकले. जम्मू स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स के अपडेट के मुताबिक, एक आतंकी का शव और उसकी बंदूक मिली है और ऑपरेशन जारी है. हालांकि, बाद में पता चला कि सेना ने सभी आतंकियों को मार गिराया है.

बेसमेंट में छिपे थे आतंकी
मौजूदा मुठभेड़ में आतंकियों को एक बेसमेंट में छिपा पाया गया था. सेना की ओर से बताया गया कि वीरगति को प्राप्त फैंटम की साहस, निष्ठा और समर्पण की भावना को कभी नहीं भुलाया जाएगा. उसकी शहादत जवानों को प्रेरणा देती रहेगी कि वे हर चुनौती का डटकर सामना करें.

Share:

कांग्रेस ने की विधानसभा चुनाव से पहले 'दिल्ली न्याय यात्रा' की घोषणा, कार्यकर्ता घर-घर जाकर सुनेंगे समस्याएं

Tue Oct 29 , 2024
नई दिल्‍ली । दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 (Delhi Assembly Elections 2025) को तीन महीने का वक्त बचा है, आम आदमी पार्टी (AAP) बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने अपने स्तर पर लोगों के बीच लॉबिंग भी शुरू कर दी है. वहीं, दूसरी तरफ 10 सालों की एंटी इनकंबेंसी के साथ सत्ताधारी आम आदमी पार्टी जहां […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved