img-fluid

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने

January 13, 2025


सोनमर्ग । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Jammu-Kashmir Chief Minister Umar Abdullah) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की (Praised Prime Minister Narendra Modi) । सोनमर्ग टनल के उद्घाटन कार्यक्रम में उन्होंने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए । आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया । इसका श्रेय आपको, आपकी टीम और चुनाव आयोग को जाता है ।


उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ”आपने (प्रधानमंत्री मोदी) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर श्रीनगर में अपने कार्यक्रम के दौरान तीन बहुत महत्वपूर्ण बातें कही थीं। आपने कहा था कि आप दिल की दूरी और दिल्ली से दूरी को खत्म करने पर काम कर रहे हैं और यह वास्तव में आपके काम से साबित होता है, 15 दिन के अंदर जम्मू-कश्मीर में ये आपका दूसरा प्रोग्राम है। इससे पहले आपने जम्मू को रेलवे डिवीजन की सौगात दी। आज आप खुद सोनमर्ग आए हैं। इस टनल का उद्घाटन करने आए हैं। इन प्रोजेक्ट्स से न सिर्फ दिल की दूरी, बल्कि दिल्ली से दूरी भी कम हो जाती है।”

उन्होंने जिक्र किया, ”उस दौरान आपने जम्मू कश्मीर के लोगों से कहा था कि बहुत जल्द चुनाव होंगे और लोगों को अपने वोट के जरिए अपनी सरकार चुनने का मौका मिलेगा। आपने अपनी बात रखी और 4 महीने के भीतर चुनाव हुए। आपने जम्मू के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका दिया। आपने चुनाव ऐसे करवाए, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे बड़ी बात यह रही कि कहीं से भी चुनाव में धांधली की खबर सामने नहीं आई। एक भी पोलिंग बूथ में दोबारा मतदान की जरूरत नहीं  पड़ी। इसका श्रेय आपको, चुनाव आयोग को जाता है।”

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस टनल का यहां के लोगों को बहुत समय से इंतजार था। इस टनल की वजह से अब लोगों को सर्दियों में सोनमर्ग छोड़कर निचले इलाकों में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। साल के 12 महीने यहां पर्यटन होगा। हम सोनमर्ग को एक विंटर टूरिज्म के रूप में विकसित कर पाएंगे। उमर अब्दुल्ला ने कहा, ”दुर्भाग्य से पिछले 35-37 वर्षों में हजारों लोगों ने इस देश की प्रगति के लिए, जम्मू-कश्मीर के विकास के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। हम मुल्क का सौदा करने के लिए तैयार नहीं थे। प्रधानमंत्री साहब, आज इस सुरंग के उद्घाटन कार्यक्रम में आपकी उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि जो लोग इन हमलों को अंजाम देते हैं, जो लोग इस देश की भलाई नहीं चाहते हैं, जो लोग जम्मू-कश्मीर में शांति और प्रगति नहीं देखना चाहते हैं, वैसे लोग कभी सफल नहीं हो सकते, उनको यहां हमेशा हार का सामना करना पड़ेगा, हम उन्हें हमेशा हराएंगे और यहां से वापस भेजेंगे। हम देश और जम्मू-कश्मीर को कभी नुकसान होता हुआ नहीं देख सकते हैं।”

Share:

महाकुंभ मे पौष पूर्णिमा पर पहले ही स्नान में उमड़ पड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब

Mon Jan 13 , 2025
महाकुंभ नगर । महाकुंभ मे (In Mahakumbh) पौष पूर्णिमा पर (On Paush Purnima) पहले ही स्नान में (In First Bath) श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा (Flood of Devotees gathered) । पौष पूर्णिमा के अवसर पर महाकुंभ-2025 के प्रारंभ होने और पहले स्नान के अवसर पर ही पूरी दुनिया से महाकुंभ नगर स्थित मेला क्षेत्र में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved