नई दिल्ली । जम्म-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में श्रीनगर के पंड्रेथन इलाके(Pandrethan area of Srinagar) से एक बेहद दुखद घटना(very sad incident) सामने आई है। यहां रविवार देर शाम दम घुटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माता-पिता और उनके तीन बच्चों सहित मृतकों की उनके किराए के कमरे में दम घुटने से मौत हो गई। मूल रूप से उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी का रहने वाला यह परिवार था जो यहां किराए के मकान में रह रहा था। इन लोगों को कमरे में बेहोश पाया गया था। उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य सुविधा में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि क्या वे श्रीनगर में हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बर्फबारी के बीच गर्मी के लिए अपने कमरे में किसी कोयला हीटर या हीटर का उपयोग कर रहे थे, जिसके कारण दम घुटने से उनकी मौत हो गई। इस बीच उनकी मौत के तथ्यों का पता लगाने के लिए एक पुलिस टीम भेजी गई है। मकान मालिक मुख्तार अहमद ने बताया कि उन्हें ऐजाज के रिश्तेदारों का फोन आया था। हमें बताया गया कि वह फोन नहीं उठा रहे हैं।
‘कमरे के सभी दरवाजे और खिड़कियां थीं बंद’
मुख्तार अहमद ने कहा, ‘वे लोग जिस कमरे में रहते थे, मैं उस जगह से काफी दूर रहता हूं। मुझे फोन आया तो मैंने दूसरे किरायेदार से ऐजाज का पता लगाने के लिए कहा। कई कोशिशों के बावजूद परिवार वालों ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद उन लोगों ने दरवाजे को धक्का देकर तोड़ दिया जहां परिवार को बेहोश पाया गया।’ उन्होंने कहा कि एजाज के परिवार वालों ने खुद को ठंड से बचाने के लिए सभी दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दी थीं। ऐसा मालूम होता है कि यह त्रासदी दम घुटने के कारण हुई होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved