• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर वोट काउंटिंग: क्या हरियाणा जैसी पलटी मारेगी भाजपा? 10 अन्य कौन हैं जो आगे चल रहे हैं

  • October 08, 2024

    नई दिल्ली. जम्मू- कश्मीर (Jammu and Kashmir) विधानसभा चुनाव (assembly elections) के ताजा रुझानों में नेशनल-कॉन्फ्रेंस (National-Conference) और कांग्रेस (Congress) की सरकार बनती दिख रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस जहां 39 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 8 सीटों पर आगे है. यानि कुल मिलाकर गठबंधन 47 सीटों पर आगे दिख रहा है. 90 सदस्यों वाली विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 46 का है.



    वहीं बीजेपी की बात करें तो वह फिलहाल 28 सीटों पर आगे है. गौर करने वाली बात ये है कि रुझानों में घाटी में बीजेपी का खाता खुलता दिख रहा है और शोपियां सीट पर बीजेपी उम्मीदवार जाविद अहमद कादरी आगे चल रहे हैं. वहीं 8 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं.

    क्रम संख्याउम्मीदवार का नामनिर्दलीय उम्मीदवार का नाम
    1-राफियाबादमुजफ्फर अहमद डार
    2-बांदीपोराउस्मान अब्दुल मजीद
    3ईदगाहगुलाम नबी भट
    4-ऊधमपुर ईस्टपवन खजूरिया
    5-बानीडॉ. रामेश्वर सिंह
    6-चंबासतीश शर्मा
    7-थन्नामंडी(एसटी)मुजफ्फर इकबाल खान
    8-सुरनकोट(एसटी)चौधरी मोहम्मद अकरम

    अगर रुझानों में थोड़ा बहुत भी बदलाव होता है और नेशनल कॉन्फ्रेंस- कांग्रेस गठबंधन बहुमत से पीछे रहता है तो ऐसी स्थिति में निर्दलीय और अन्य उम्मीदवारों की भूमिका अहम हो जाएगी. ऐसी स्थिति में बीजेपी भी खुद के लिए मौका ढूंढने की कोशिश करेगी.

    दो सीटों पर सज्जाद लोन आगे
    इसके अलावा हंदवाडा और लंगेट सीट पर सज्जाद लोन की पार्टी जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस आगे चल रही है. हंदवाड़ा सीट पर 12 राउंड की मतगणना होनी है और चार राउंड की मतगणना तक सज्जाद गनी लोन 919 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं लांगेट सीट पर 15 राउंड की मतगणना होनी है जहां 4 राउंड की मतगणना के बाच ईरफान सुल्तान 1217 वोटों से आगे हैं.

    Share:

    इंदौर : डिजिटल अरेस्ट के 20 मामले सभी शिकार हाईप्रोफाइल

    Tue Oct 8 , 2024
    इंदौर। डिजिटल अरेस्ट (digital arrest) के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इस साल अब तक इंदौर (Indore) पुलिस के पास ऐसे 20 मामले आए हैं, जिनमें करोड़ों (Crores) की ठगी (fraud) हुई है। एक खास बात यह है कि सभी ठगी के शिकार लोग हाईप्रोफाइल (high profile) और पढ़े-लिखे हैं। पिछले कुछ माह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved