img-fluid

आतंक के साये में जम्मू-कश्मीर, बीते 24 घंटों में तीसरा हमला, नागरिक भी निशानें पर

October 03, 2021

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में एक बार फिर आतंकी गतिविधियां (terrorist activities) बढ़ती दिख रही है. पिछले 24 घंटों में कश्मीर(Kashmir) में 3 आतंकी वारदात(three terrorist incident) हुई हैं. इस आतंकी घटना (terrorist incident)श्रीनगर में एक और नागरिक को करीब से गोली मारी (Another civilian shot in Srinagar)गई है. श्रीनगर में एक आतंकी हमले (terrorist attack) में एसडी कॉलोनी बटमालू में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक आम नागरिक को गोली मार दी, जिसकी पहचान मोहम्मद शफी डार के रूप में हुई है. उसे गंभीर अवस्था में एसएमएचएस ले जाया गया है.



अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि मोहम्मद शफी डार को कई गोलियां लगी हैं और उसका यहां इलाज चल रहा है. इससे पहले श्रीनगर के करण नागर इलाके में माजिद गुरु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और अनंतनाग में सीआरपीएफ पर ग्रेनेड से हमला किया गया था. अनंतनाग में हुए आतंकी हमले के बारे में अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने शनिवार शाम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक दल पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की. हमले में किसी के घायल होने या किसी की जान जाने की खबर नहीं है.
इससे पहले पिछले हफ्ते भारतीय सेना ने लश्कर ए तैयबा के एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया. आर्मी के अफसरों द्वारा पूरे ऑपरेशन की जानकारी दी गई, जो कि 18-19 सितंबर को शुरू हुआ था. उस वक्त पैट्रोलिंग के दौरान ही जवानों को बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठिए आते हुए दिखे थे.

Share:

ये है चमत्‍कारी जापानी टॉवेल, 5 मिनट की एक्सरसाइज से बनेंगे फ्लैट एब्स

Sun Oct 3 , 2021
नई दिल्ली। खूबसूरत और आकर्षक एब्स (abs) की तमन्ना भला किसे नहीं होती है. एब्स बनाने की चाहत में लोग जिम या फिटनेस सेंटर(gym or fitness center) में घंटों तक खूब पसीना बहाते हैं. एब्डोमेन एरिया (abdomen area) को फ्लैट करने के लिए लोग क्रंचेज़, सिट-अप्स और प्लैंक्स (Crunches, Sit-ups and Planks) जैसी कई मुश्किल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved