• img-fluid

    जम्मू-कश्‍मीर : रामबन में एक निर्माणाधीन सुरंग ढही, मलबे में 10 लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

  • May 20, 2022

    जम्मू । रामबन जिले (Ramban District) में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (Jammu-Srinagar National Highway) पर निर्माणाधीन चार लेन की सुरंग (tunnel) का एक हिस्सा गुरुवार रात गिर गया, जिसमें नौ लोग फंस गए, जिनमें से दो लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

    जानकारी मुताबिक, खूनी नाले में सुरंग के सामने की ओर का एक छोटा हिस्सा एक ऑडिट के दौरान ढह गया, पुलिस और सेना द्वारा तुरंत एक संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया गया था.


    ऑडिट करने वाली कंपनी के कर्मचारी फंसे
    अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य के दौरान दो लोगों को बचा लिया गया और सात अभी भी सुरंग के अंदर फंसे हुए हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे लोग सुरंग के ऑडिट का काम करने वाली कंपनी के हैं. उन्होंने कहा कि बनिहाल से कई एंबुलेंस घटनास्थल के लिए रवाना की गईं हैं.

    राहत और बचाव कार्य जारी
    रामबन जिला के डिप्टी कमिश्नर ने बताया, “रामबन के मेकरकोट इलाके में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के खूनी नाला पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढह गया. इसमें छह से सात लोग मलबे में दब गए. इनमें से एक व्यक्ति का रेस्क्यू कर लिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य जारी है.”

    मौके पर हैं बड़े अधिकारी
    रामबन जिले के डिप्टी कमिश्नर मस्सारतुल इस्लाम और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा मौके पर हैं और बचाव अभियान की निगरानी कर रहे हैं. निणाधीन सुरंग पर हुए हादसे की वजह से रहे बचाव अभियान के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है.

    Share:

    बेंगलुरु के एयरपोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

    Fri May 20 , 2022
    बेंगलुरु। केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Kempegowda International Airport) पर एक फोन कॉल से हड़कंप मच गया है। एयरपोर्ट पर एक अजनबी ने फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी। केआईए के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार सुबह 3:30 बजे एक एयरपोर्ट पुलिस कंट्रोल रूम के 112 नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया, उसने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved