श्रीनगर । बांदीपोरा पुलिस (Bandipora Police) ने 26 एआर और सीआरपीएफ के साथ मिलकर आतंकी संगठन टीआरएफ के दो आतंकवादियों (terrorists) को हथियार और विस्फोटक के साथ गिरफ्तार किया है। इन्हें एक विशेष सूचना पर दबोचा गया।
इनकी पहचान इमाद अमीन चोपन (चिता भाई) निवासी पादेन सालार अनंतनाग और ताहिर आह भट (टाइगर) निवासी हेरगाम आदिगाम कोकरनाग अनंतनाग के रूप में हुई है।
इनके कब्जे से मैगजीन और राउंड के साथ एक चीन निर्मित पिस्तौल, चीनी ग्रेनेड और डेटोनेटर बरामद किए गए हैं। इन्हें दक्षिण कश्मीर (Kashmir) में टीआरएफ के मॉड्यूल को पुनर्जीवित करने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved