img-fluid

Jammu-Kashmir : अखनूर में दो दिन से दहशतगर्दों से चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर

October 29, 2024

जम्मू। जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के अखनूर (Akhnoor) में सुरक्षा बलों (Security Forces) और आतंकवादियों (terrorists) के बीच मंगलवार मुठभेड़ का दूसरा दिन है। सुरक्षा बलों ने सभी तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि जम्मू क्षेत्र के अखनूर सेक्टर के एक गांव में छिपे एक आतंकवादी को मंगलवार सुबह फिर से शुरू हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया। सुरक्षा बलों ने इलाके में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अपना अंतिम हमला किया।



आगे जानकारी देते हुए बताया कि अब तक दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं और जोगवान गांव में असन मंदिर के पास वन क्षेत्र में छिपे थे। उनके तीसरे सहयोगी को मार गिराने के प्रयास जारी हैं। सोमवार सुबह नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास चल रहे काफिले में शामिल सेना की एंबुलेंस पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। तीन आतंकवादियों में से एक को विशेष बलों और एनएसजी कमांडो ने अभियान शुरू होने के बाद शाम तक ढेर कर दिया था।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे छिपे आतंकवादियों के खिलाफ अंतिम हमला किया, जिसके बाद फिर से मुठभेड़ शुरू हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे आतंकवादी के मारे जाने से पहले एक घंटे से अधिक समय तक दो धमाके हुए और उसके बाद भीषण गोलीबारी हुई।

उन्होंने बताया कि फंसे हुए तीसरे आतंकवादी के साथ भी रुक-रुक कर गोलीबारी जारी रही। ऑपरेशन के दौरान गोली लगने से चार वर्षीय बहादुर सेना के कुत्ते फैंटम की मौत हो गई। पहली बार सेना ने अपने चार बीएमपी-2 पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों को निगरानी के लिए लगाया है और हमले वाली जगह के आसपास घेराबंदी को मजबूत किया है। इसके अलावा छिपे हुए आतंकवादियों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं।

Share:

स्वर्ण आभूषणों का गढ़ बन गया अब इंदौर, सभी बड़े कॉर्पोरेट ज्वेलरों के भव्य शोरूम खुले

Tue Oct 29 , 2024
कभी अफीम के बदले होता था कारोबार, 150 साल पुराने बर्तन बाजार में भी आज खूब रौनक धनतेरस के साथ आज से पांच दिवसीय दीप पर्व की शुभ शुरुआत घरों से लेकर बाजारों तक बिखरीं खुशियां टूट गए शॉपिंग के भी रिकॉर्ड इंदौर। आज धनतेरस (dhanteras) के साथ पांच दिनी दीप पर्व (Five day festival […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved