सुरक्षाबलों को मंगलवार शाम को पुख्ता जानकारी मिली कि तुज्जर शरीफ (Tujjar Sharif) में आतंकवादी छिपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस, सेना व सीआरपीएफ ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान चलाया। सुरक्षाबलों को पास आता देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेडॉ़में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है क्षेत्र में अभी भी 2 से तीन आतंकी छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर ( Jammu and Kashmir) के आईजी विजय कुमार (IG Vijay Kumar) ने इसे सुरक्षाबलों की एक बड़ी कामयाबी बताया है। उन्होंने आतंकी के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि सुरक्षाबलों द्वारा क्षेत्र में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है। एजेंसी/(हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved