img-fluid

जम्मू कश्मीर : अनंतनाग इलाके के एक मंदिर में तोड़फोड़ कर लगाई आग, हिंदू नेताओं ने की कार्रवाई की मांग

October 03, 2021

श्रीनगर । जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के अनंतनाग इलाके में एक मंदिर को नुकसान पहुंचाने की घटना सामने आई है. कट्टरपंथियों ने मंदिर पर हमला कर वहां रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया और देवी भार्गशिका (Devi Bhargshika) के पवित्र प्रतीक चिह्न को जला दिया.

महबूबा ने जताया घटना पर अफसोस
कश्मीर (Kashmir) में श्री माता भार्गशिका मंदिर (Shri Mata Bhargshika Temple) में तोड़फोड़ की घटना पर पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने अफसोस व्यक्त किया है. महबूबा ने ट्वीट कर कहा, ‘मट्टन के माता मंदिर में तोड़फोड़ की घटना से दुखी और परेशान हूं. यह समय है कि हम अपने कश्मीरी पंडित भाईयों को फिर से सुरक्षा का अहसास दिलाएं. अनंतनाग के एसएसपी और डीसी से आग्रह है कि इस मामले में अविलंब कार्रवाई करें.’


मंदिर में तोड़फोड़ कर लगाई गई आग
जानकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के मट्टन में श्री माता भार्गशिका मंदिर (Shri Mata Bhargshika Temple) बना हुआ है. पहाड़ियों पर बना यह मंदिर कुछ दिनों पहले सजा हुआ दिखता था. हालांकि उसकी यह रौनक कट्टरपंथियों को पसंद नहीं आई और कुछ दिनों पहले मंदिर में तोड़फोड़ कर उसे नुकसान पहुंचा दिया गया.

उमर अब्दुल्ला ने बताया अस्वीकार्य
इस बीच, नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘अस्वीकार्य. मैं इस तोड़फोड़ की निंदा करता हूं और प्रशासन, खासकर जम्मू कश्मीर पुलिस से अपराध की पहचान करने की अपील करता हूं ताकि उन पर मुकदमा चल सके.’

हिंदू नेताओं ने की कार्रवाई की मांग
स्थानीय हिंदू लीडर अशोक सिद्धा के मुताबिक कट्टरपंथियों ने मंदिर में रखी मूर्तियों को नुकसान पहुंचाया है. इसके साथ ही देवी भार्गशिका के पवित्र चिह्न के साथ ही मंदिर की सजावट में लगी सारी चीजों को जला दिया गया है. इस घटना पर रोष जताते हुए स्थानीय हिंदुओं ने पुलिस-प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

अनंतनाग के उपायुक्त पीयूष सिंगला ने बताया कि अपराधियों को दंडित किया जाएगा और किसी को भी सामाजिक एवं सांप्रदायिक सदभाव में खलल नहीं डालने दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की तलाश की जा रही है.

Share:

ब्रिटिश-इंडियन सिंगर Manj Music ने लांच किया ‘कंगना’

Sun Oct 3 , 2021
जयपुर । ब्रिटिश-इंडियन सिंगर,  (British-Indian Singer,) आरडीबी के लीड गायक और बॉलीवुड संगीत निर्देशक, मांज म्यूजिक (Manj Music) ने भारतीय व्यवसायी अश्विन संचेती (Indian businessman Ashwin Sancheti) के साथ इंटरनेशनल रिकॉर्ड लेबल ‘म्यूज़िक वन ग्लोबल’ को लांच किया है। मांज म्यूजिक अक्षय कुमार के साथ अपनी सहभागिता और ‘गो पागल’, ‘लाल घागरा’ और ‘स्वैग मेरा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved