शोपियां । शोपियां जिले (Shopian District) के जैपोरा किलबल इलाके में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षाबलों (security forces) के बीच शनिवार दोपहर से जारी मुठभेड़ (Encounter) में एक आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। बताया जा रहा है कि अभी भी दो और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी हैं।
शोपियां पुलिस को अपने गुप्त सूत्रों से जैपोरा किलबल इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसओजी के जवानों ने सेना व सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल के साथ मिलकर क्षेत्र में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों का दल जब उस मकान के नजदीक पहुंचा, जहां आतंकी छिपे हुए थे, उसी समय आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई करने के साथ ही आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए भी कहा परंतु आतंकी नहीं माने तो सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई जारी रखी। जारी मुठभेड़ में अभी तक सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। फिलहाल क्षेत्र में मौजूद दो और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए मुठभेड़ जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved