• img-fluid

    Jammu and Kashmir: ‘प्रियंका गांधी के हेलीकॉप्टर को लैंड करने से रोका गया’, बीजेपी पर प्रियंका ने साधा निशाना

  • September 29, 2024

    नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) प्रशासन पर आरोप लगाया कि उसने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के हेलीकॉप्टर (helicopter) को कठुआ जिले के बिलावर निर्वाचन क्षेत्र में लैंड (landing) करने में मदद नहीं की और उनके प्रचार को बाधित करने की कोशिश की है. दरअसल, प्रियंका गांधी को जम्मू क्षेत्र के बिलावर और बिश्नाह निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करना था, लेकिन उनका हेलीकॉप्टर वहां लैंड नहीं कर सका. इससे वह पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री डॉ. मनोहर लाल के लिए समर्थन मांगने में असमर्थ रहीं.

    राहुल गांधी भी नहीं कर सके रैली

    उधर, विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी चंब और रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों में रैलियों को संबोधित करने के लिए निर्धारित थे, लेकिन शुक्रवार को उनके हेलीकॉप्टर में तकनीकी समस्या आ गई. जम्मू-कश्मीर कांग्रेस समिति (JKPCC) के मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम प्रशासन से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगते हैं. प्रियंका गांधी की बिलावर रैली को शर्मनाक तरीके से प्रशासन द्वारा बाधित किया गया है.’ उन्होंने इस घटना की जांच की मांग की और चुनाव आयोग से भी इस मामले की जांच करने का आग्रह किया.


    बीजेपी पर प्रियंका ने साधा निशाना

    वहीं, बिश्नाह में रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने इस क्षेत्र को संकट में धकेल दिया है. प्रियंका गांधी ने कहा कि कांग्रेस कश्मीरियों की गरिमा और सम्मान को बहाल करेगी. उन्होंने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने और 150 साल पुरानी ‘दरबार मूव’ प्रथा को फिर से शुरू करने का वादा किया.

    प्रियंका ने कहा, ‘मैं यह देखकर दुखी हूं कि भाजपा ने जम्मू और कश्मीर को अपने लाभ के लिए एक राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया और देश के अन्य हिस्सों में भावनाओं को भड़काया. भाजपा सरकार ने आपके राज्य का दर्जा, भूमि और नौकरी के अधिकार छीन लिए.’

    एलजी मनोज सिन्हा पर भी लगाए आरोप

    प्रियंका गांधी ने इस दौरान उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, ‘उपराज्यपाल एक तानाशाह की तरह शासन कर रहे हैं, जम्मू और कश्मीर को बिना किसी जवाबदेही के लूट रहे हैं और बड़े कॉर्पोरेट घरानों को मदद कर रहे हैं. बाहर के लोग यहां संसाधनों का दोहन कर रहे हैं, और आपके युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं.’

    Share:

    नई योजनाओं के कारण महाराष्ट्र सरकार के सामने खड़ा हुआ आर्थिक संकट, वित्त विभाग ने बतायी वजह

    Sun Sep 29 , 2024
    मुंबई । महाराष्ट्र (Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले महायुती सरकार ने कई नई योजनाओं का ऐलान किया है। वहीं राज्य की अर्थव्यवस्था (Economy) लड़खड़ाई हुई है। खेल विभाग (Sports Department) के एक प्रस्ताव पर जवाब देते हुए राज्य के वित्त विभाग ने बताया है कि राजस्व घाटा और वित्तीय जिम्मेदारियों के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved