श्रीनगर. प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेंद्र मोदी (Prime Minister) 13 जनवरी को गांदरबल (Ganderbal) जिले में जेड मोड़ टनल (Z-Morh tunnel) का उद्घाटन करेंगे। इसके लिए समारोह स्थल और टनल के आसपास की सुरक्षा का जिम्मा विशेष सुरक्षा समूह (SPG) को सौंपा गया है। टनल के मल्टी टीयर सुरक्षा घेरे में रखा गया है। अधिकारियों ने बताया कि सुरंग के सुरक्षित और सुचारु उद्घाटन के लिए सुरक्षा उपायों की जमीनी स्तर पर योजना को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
एसपीजी के अधिकारियों और जवानों का एक दल वीरवार को सोनमर्ग में आधुनिक सुरक्षा वाहनों के साथ पहुंचा। सोनमर्ग के ट्रांसपोर्ट यार्ड में समारोह स्थल बनाने की तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं। यह सब एसपीजी की देखरेख में किया जा रहा है। अधिकारी ने बताया की एसपीजी के अधिकारियों के साथ निकटतम समन्वय बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ को निर्देश दिए गए हैं।
गांदरबल से सोनमर्ग तक कई नाके स्थापित किए गए हैं, ताकि समारोह को सुरक्षित संपन्न कराया जाए। हर आने-जाने वाली गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। पर्यटन स्थल होने के नाते इस रूट पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आतंकी कार्यक्रम में खलल न डाल सकें। जगह-जगह मोबाइल चेक पॉइंट भी स्थापित किए गए हैं।
प्रधानमंत्री मोदी 13 जनवरी को जेड मोड़ सुरंग का उद्घाटन करने के लिए विशेष हेलीकॉप्टर से सोनमर्ग पहुंचेंगे। 2,400 करोड़ रुपये की लागत वाली यह ऐतिहासिक परियोजना क्षेत्रीय संपर्क में क्रांतिकारी बदलाव लाएगी। सीमा सुरक्षा को बढ़ाएगी और क्षेत्र में नागरिक और सैन्य रसद दोनों को मजबूत करेगी। परियोजना के एक अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री भौतिक रूप से इस सुरंग का उद्घाटन करेंगे और इस दौरान उनके समक्ष केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला व उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी मौजूद रहेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved