• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर : टारगेट किलिंग को लेकर पुलिस ने अमरनाथ यात्रा का बनाया सुरक्षा प्लान, यह रहेंगे इंतजाम

  • June 09, 2022

    जम्‍मू । जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में 43 दिनों तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra) 30 जून से शूरू होने जा रही है. ऐसे में जम्मू-कश्मीर में हाल ही में हो रही टारगेट किलिंग(Target Kiling) को लेकर हर कोई परेशान है, वहीं जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ ही पुलिस प्रसाशन भी यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते नजर आ रही है.

    इसी क्रम में बुधवार के दिन जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिदेशक दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई शिविरों का दौरान किया, इस दौरान उन्होंने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों के साथ अमरनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.


    DGP ने किया शिविरों का दौरा
    जम्मू-कश्मीर के डीजीपी ने अखरोट फैक्ट्री काजीगुंड, रामबन में लम्बर और एफसी मीर-बाजार में अमरनाथ यात्रा के बने शिविरों का दौरा किया, जिस दौरान उन्होंने यहां पर सुरक्षा के जरूरी पुख्ता इंतजामों पर चर्चा की. इसके अलावा उन्होंने CRPF अधिकारियों से नवयुग सुरंग में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बातचीत की है.

    जम्मू और कश्मीर के एक बयान के अनुसार डीजीपी दिलबाग सिंह ने अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग की सुरक्षा व्यवस्था और उससे जुड़े आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा की रिपोर्ट मांगी और इनकी सुरक्षा पुख्ता किए जाने और निगरानी बढ़ाए जाने के निर्देश दिए हैं.

    नेशनल हाईवे और कैंपों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
    इसके अलावा उन्होंने नेशनल हाईवे के साथ ही अमरनाथ यात्रा के कैंपों के आसपास के क्षेत्रों में विशिष्ट तत्वों और उनकी आवाजाही पर नजर रखने के निर्देश भी दिए हैं. जिससे अमरनाथ यात्रा में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी न रह जाए. डीजीपी ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सहायता के लिए सुरक्षाबलों के बीच कम्युनिकेशन और कोर्डिनेशन बढ़ाए जाने पर जोर दिया.

    डीजीपी ने अमरनाथ यात्रा के दौरान सुरक्षा को पुख्ता बनाए रखने के लिए सुरक्षाबलों को 24 घंटे सभी मार्गो और महत्वपूर्ण स्थानों की निगरानी रखे जाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने लंगर और पार्किंग स्थलों की भी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर जोर दिया है.

    अमरनाथ यात्रा(Amarnath Yatra) की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस(Jammu and Kashmir Police) डीजीपी की समीक्षा बैठक में सीआरपीएफ के महानिरीक्षक एम एस भाटिया, कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार, दक्षिण कश्मीर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) अब्दुल जब्बार, डीआईजी सीआरपीएफ अनंतनाग दिनेश प्रताप उपाध्याय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलगाम के साथ अन्य सुरक्षाधिकारी मौजूद रहे.

    Share:

    राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के बाड़े पर 30 लाख रुपये रोजाना खर्च, विधायकों की आखिरी रात भी गुजरी

    Thu Jun 9 , 2022
    उदयपुर। राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में तीन सीटों पर जीत सुनिश्चित करने के लिए कांग्रेस ने विधायकों के लिए तैयार बाड़े पर 30 लाख रुपये खर्च किए हैं। यह राशि सिर्फ ठहरने और खाने-पीने पर खर्च हुई है। हेलीकॉप्टर, बसों व कारों से परिवहन का किराया और खर्च अलग है। विधायकों की संख्या के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved