img-fluid

जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल को मिली फांसी की सजा, पत्नी और सास की थी हत्या

November 02, 2021

जम्मू । जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के कांस्टेबल (constable) को पत्नी व सास की हत्या में भद्रवाह के सेशन कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई है। भद्रवाह के जिला जज वीरेंद्र सिंह भाऊ ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए सरकार को आदेश दिया है कि वह सास सुमित्रा देवी के परिवार को मुआवजे के तौर पर एक लाख, आरोपी के बच्चों को दो लाख और देस राज के घायल होने को लेकर 20 हजार रुपये दे। इस फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में 14 दिनों के अंदर अपील दाखिल की जा सकती है।

घटना के बारे में बताया जाता है कि कांस्टेबल पवन कुमार का पत्नी चंपा देवी से दहेज को लेकर विवाद था। भद्रवाह में 12 दिसंबर 2012 की रात पवन ससुर देस राज के घर पहुंचा जहां उसकी पत्नी पहले से मौजूद थी। पवन कुमार ने अपनी एके 47 से अपनी पत्नी चंपा देवी, सास सुमित्रा देवी और ससुर देस राज पर गोलियां बरसा दीं।


इसमें चंपा देवी और सुमित्रा की मौत हो गई। जबकि देस राज घायल हो गया। बाद में पवन कुमार ने खुद को भी गोली मार कर बचने का ड्रामा किया । मामले पर सुनवाई करते हुए जज ने आरोपी को दहेज उत्पीड़न, जानलेवा हमला करने और हत्या करने का दोषी माना। दहेज के लिए तीन साल, जानलेवा हमले के लिए 15 साल और हत्या करने के लिए मौत की सजा सुनाई।

जज ने कहा कि मामले में मृतकों के बाद उनके परिवार की हालत को देखते हुए और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखकर आरोपी को उक्त सजा सुनाई गई है। जेएनएफ

Share:

Corona : बीते 24 घंटे में संक्रमण के 10 हजार से ज्यादा नए मामले, देश में इतने दिनों के बाद मिले सबसे कम केस

Tue Nov 2 , 2021
नई दिल्ली। देश में त्योहारों के बीच राहत देने वाली खबर है। पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण के सक्रिय मामलों में लगातार कमी होती जा रही है, जिससे दैनिक मामलों में गिरावट हो रही है। बीते 24 घंटे में 10,423 नए मामले सामने आए। यह 259 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है। इससे पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved