पुलवामा । पुलवामा जिले के अवंतीपोरा क्षेत्रान्तर्गत पंपोर के वुयान इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी ठिकाने को ध्वस्त़ कर दिया। आतंकवादी ठिकाने से सुरक्षाबलों ने गोला-बारूद तथा अन्य सामग्री बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को पंपोर क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना प्राप्त हुई। सूचना के आधार पर आज पूर्वाह्न करीब 10.30 बजे सेना की 50 आरआर, सीआरपीएफ की 110 बटालियन तथा एसओजी के जवानों की एक संयुक्त टीम ने वुयान इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाना ढूंढ निकाला। इस आतंकवादी ठिकाने की तलाशी लेने पर वहां से कपड़े, खाने योग्य पदार्थ और गोला-बारूद बरामद किया गया।
सुरक्षाबलों ने बरामद सामान तथा गोला-बारूद अपने कब्जे में लेकर आतंकवादी ठिकाना ध्वस्त कर दिया। क्षेत्र में आतंकवादियों की धर-पकड़ के लिए फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved