img-fluid

जम्मू कश्मीर : किश्तवाड़ में एक आतंकी ढेर, सेना चला रही सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन

  • April 11, 2025

    जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) की किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले के छत्रू इलाके में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी (terrorist ) को मार गिराया है. इस पूरे इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन (destroy operation) बुधवार (9 अप्रैल) से जारी था.

    जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को उस समय एक बड़ी कामयाबी मिली, जब जम्मू के किश्तवाड़ जिले के पहाड़ी और दूरदराज क्षेत्र छत्रू में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया. दरअसल, इस इलाके में आतंकियों के छिपने की सूचना सुरक्षा बलों को बुधवार (9 अप्रैल) को ही मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इस पूरे इलाके में सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन शुरू किया था.

    भारतीय सेना ने ऑपरेशन के बारे में दी जानकारी
    भारतीय सेना के 16 कॉर्प्स ने किश्तवाड़ जिले में इस सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन की जानकारी साझा की है. भारतीय सेना ने कहा, “खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर बुधवार (9 अप्रैल) को किश्तवाड़ के छत्रू इलाके के घने जंगलों में एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया. इस ऑपरेशन के दौरान बुधवार की शाम में आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया. इसके बाद आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई.”
    भारतीय सेना ने कहा, “ऑपरेशन के तहत अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है. प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद हमारे बहादुर सैनिकों का अथक अभियान जारी है.”

    विपरीत परिस्थितियों में जारी है सेना का ऑपरेशन
    उल्लेखनीय है कि अभी भी जिस इलाके में यह ऑपरेशन चल रहा है, वहां न केवल विपरीत भौगोलिक स्थितियां हैं बल्कि वहां मौसम भी विपरीत बना हुआ है. फिलहाल इस इलाके में सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन जारी है.

    इसके अलावा, जम्मू के उधमपुर जिले के रामनगर इलाके में भी सुरक्षा बलों का सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चल रहा है. इस इलाके में भी बुधवार (9 अप्रैल) को दो से तीन आतंकियों के सुरक्षा बलों की ओर से घेरे जाने की खबर आई थी.

    Share:

    आगरा : जुमे की नमाज से पहले माहौल बिगाडऩे की कोशिश, शाही मस्जिद में जानवर का कटा सिर फेंका, आरोपी गिरफ्तार

    Fri Apr 11 , 2025
    आगरा . यूपी (UP) के आगरा (Agra) में जुमे की नमाज (Friday prayers) से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश हुई है. एक शख्स जिले की शाही जामा मस्जिद (Shahi Mosque) में जानवर (animal) का कटा सिर फेंककर फरार हो गया. ये कटा सिर पॉलिथीन बैग में भरकर फेंका गया था. इस घटना के बाद इलाके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved