श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के रूप में पूरे 10 साल बाद नया मुख्यमंत्री (Chief Minister) मिल गया है. उनके शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल हुए. इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर की नई अब्दुल्ला कैबिनेट में विधायक मंत्रियों ने भी शपथ ले ली. हालांकि, कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया था कि उनका कोई भी विधायक आज कैबिनेट की शपथ नहीं लेगा. यह समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में हुआ. आज मंत्री के रूप में सतीश शर्मा, सकीना इटू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी, जावेद राणा और जावेद डार ने भी शपथ ली.
NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.
उमर अब्दुल्ला बने J-K के नये मुख्यमंत्री
उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के नये मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. उनकी कैबिनेट में 5 विधायकों को जगह मिली है. कांग्रेस से किसी भी विधायक ने मंत्री पद की शपथ नहीं ली है.
सुरिंदर सिंह चौधरी होंगे जम्मू-कश्मीर के नये डिप्टी CM
जम्मू-कश्मीर के नये सीएम बनने के बाद उमर अब्दुल्ला ने बड़ा फैसला लिया है. उन्होंने सुरिंदर सिंह चौधरी को केंद्र शासित प्रदेश का नया डिप्टी सीएम बनाने का निर्णय लिया है. चौधरी ने बीजेपी के जम्मू-कश्मीर के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना को चुनाव हराया था.
उमर कैबिनेट में 5 मंत्रियों को मिली जगह
1. सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम बनाया)
2. सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपोरा विधायक
3. जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक
4. जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक
5. सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved