• img-fluid

    जम्मू कश्मीर: सांबा में फिर दिखा संदिग्ध ड्रोन का मूवमेंट, सुरक्षा बल हुए अलर्ट

  • November 29, 2022

    सांबा । सांबा जिले के सीमावर्ती कस्बा राजपुरा क्षेत्र (Border Town Rajpura Area) में सोमवार शाम सात बजे स्थानीय लोगों ने ड्रोन (drone) की हलचल देखी। सूत्रों के अनुसार देर शाम आसमान पर लाल पीले रंग की वस्तु जाती दिखाई दी। माना जा रहा है कि यह ड्रोन की हलचल थी। यह ड्रोन राजपुरा से बंई नाले की ओर निकलने की सूचना है।

    हालांकि इस बारे में किसी भी सुरक्षा एजेंसी ने पुष्टि नहीं की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले भी इसी तरह से ड्रोन की हलचल रही है। गत दिनों विजयपुर के छन्नी मनासां में ड्रोन से पैकेट फेंका गया था, जिसमें हथियार, आईईडी व नकदी बरामद (Weapons, IED and cash recovered) की गई थी।

    इससे पहले 25 नवंबर को सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) पर ड्रोन की घुसपैठ कर गिराए गए हथियारों की खेप को पुलिस ने बरामद कर पाकिस्तान की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था। विजयपुर इलाके के स्वांखा मोड़ के पास बदाली गांव के खेत में गिराया गया एक पैकेट पुलिस ने बरामद किया था।


    जिसमें आईईडी (डेटोनेटर के साथ), चीन में बनी दो पिस्टल व भारी मात्रा में गोलियां, सफेद केमिकल से भरी एक बोतल तथा पांच लाख भारतीय रुपयेथे। माना जा रहा है कि आतंकवाद (terrorism) को बढ़ावा देने के लिए हथियारों तथा पैसे की खेप सीमापार से भेजी गई थी।

    सांबा के एसएसपी अभिषेक महाजन ने बताया था कि स्थानीय लोगों ने स्वांखा मोड़ के पास बदाली गांव के एक खेत में एक पैकेट पड़ा देखा इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पैकेट के साथ एक रस्सी भी बंधी हुई है।

    इस पर ड्रोन से पैकेट गिराए जाने की आशंका पर बम निरोधक दस्ते (bomb disposal squad) को मौके पर बुलाया गया। जांच में पता चला कि पैकेट में विस्फोटक है। सावधानीपूर्वक पैकेट को खोला गया तो उसमें दो डेटोनेटर के साथ दो आईईडी, चीन में बनी दो पिस्टल, चार मैगजीन, 60 गोलियां, सफेद रंग के केमिकल से भरी एक बोतल, एक कलाई घड़ी तथा पांच लाख रुपये थे।

    Share:

    IFFI जूरी हेड की कड़ी टिप्‍पणी, बोले- वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म है 'द कश्मीर फाइल्स'

    Tue Nov 29 , 2022
    नई दिल्ली। फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ एक बार फिर चर्चा में है. इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2022 के जूरी प्रमुख नदव लैपिड (Nadav Lapid) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर और प्रोपेगेंडा फिल्म करार दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह के फिल्म समारोह में ऐसी फिल्म को देखकर हैरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved