img-fluid

जम्मू कश्मीर : कश्मीरी पंडित कर्मियों की सूची आतंकियों के हाथ लगी, सोशल मीडिया पर दे रहे धमकी

December 05, 2022

श्रीनगर । कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में सरकारी विभागों (government departments) में काम करने वाले कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) की सूची लीक हो गई है और आतंकियों (terrorists) के हाथ लग गई है। अब भाजपा ने इस मामले में जांच करवाने की मांग की है। इस सूची को आतंकी संगठन से जुड़े ब्लॉग (blog) पर शेयर किया जा रहा है कि और कश्मीरी पंडितों को धमकाया जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर (BJP spokesperson Altaf Thakur) ने सूची के लीक होने को लेकर चिंता जताई है।


लश्कर-ए-तैयबा से ही जुड़ा संगठन ‘द रजिस्टैंस फ्रंट’ के ब्लॉग लिंक पर यह सूची साझा किया गई थी। इस लिस्ट में उन 56 कश्मीरी पंडितों के नाम थे जो कि प्रधानंत्री पुनर्वास पैकेज के तहत काम कर रहे हैं। ठाकुर ने पुलिस से कहा है कि इस मामले की जांच की जाए कि आखिर यह लिस्ट कैसे लीक हुई। उन्होंने कहा कि कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा के लिए जांच जरूरी है।

टीआरएफ की धमकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसी बीच पुलिस ने अपने जवानों के लिए नई एसओपी जारी की है जिसमें कहा गया है कि उन्हें ऑफ ड्यूटी के समय सावधानी रखनी है। टीआरएफ के ब्लॉग कस्मीर फाइट ने सूची साझा की है और कहा है कि इसके गंभीर परिणाम होंगे। आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि कश्मीरियों की हिट लिस्ट जारी की जाएगी। इसके अलावा ब्लॉग में कहा गया है कि कश्मीरी पंडितों के लिए जो 6 हजार फ्लैट बनाए जा रहे हैं, यह उन्हें बर्दाश्त नहीं है।

बता दें कि सूची ऐसे समय में लीक हुई है जब कश्मीर में टारगेट करके पंडितों को मारा जा रहा है। बीते एक साल में ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं। सरकार ने यह सूची सिक्रेट तरीके से बनाई थी। भाजपा का कहना है कि घाटी में कश्मीरी पंडित पहले ही भय के साए में जी रहे हैं। इसलिए जिन लोगों ने यह सूची लीक की है उनका पता लगाना और सख्त कार्रवाई करना जरूरी है।

Share:

कांग्रेस में तय होगी सबकी जिम्मेदारी, अक्षम की जगह नये चेहरों को मिलेगा मौकाः खरगे

Mon Dec 5 , 2022
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि संगठन में पार्टी के हर पदाधिकारी और नेता (every official and leader) को जिम्मेदारी के साथ जनसेवा (public service with responsibility) की अपनी भूमिका निभाकर मोदी सरकार (Modi government) से त्रस्त हर व्यक्ति के साथ खड़ा होना पड़ेगा। जवाबदेही की जरूरत पर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved