जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बारामूला जिले के उरी इलाके में पिछले कुछ दिनों में एक तेंदुए ने तीन बच्चों की जान ले ली है। जिसके बाद से इलाके में हड़कंप (stir) मच गया है। लोग दहशत के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं। प्रशासन की तरफ से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में उरी के कलसन घाटी और बोनियार इलाकों में तेंदुए (leopard) द्वारा बच्चों को मारे जाने की तीन घटनाएं सामने आई हैं।
पिछले साल एक बच्ची को तेंदुआ उठा ले गया था
पिछले साल भी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर (Srinagar) के बाहरी इलाके में एक घर से पांच साल की बच्चों को तेंदुआ उठा ले गया था। बच्ची का शव पास के एक जंगल में मिला था। इस घटना के बाद से लड़की के माता-पिता सदमे में चले गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved