जम्मू-कश्मीर । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार (26 नवंबर) को दो आईईडी (IED) बरामद करने के बाद डिफ्यूज किए हैं. पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले (Kulgam District) के फ्रिसल इलाके से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस बरामद किए थे जिसके बाद बड़ा हादसा टल गया है. एसएसपी कुलगाम ने पुष्टि करते हुए कहा कि आज फ्रिसल इलाके में सुरक्षा बलों को दो आईईडी के बारे में पता चला और आईईडी को निष्क्रिय करने के लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया.
पिछले 24 घंटों में सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के जिलों में तीन आईईडी का पता लगाया है. पुलिस ने कहा कि दो आईईडी- एक टाइमर और दूसरा स्टिकी बम- कुलगाम के फ्रिसल इलाके में पाए गए. बाद में दोनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और तलाशी चल रही है.
बीते दिन भी मिला था आईईडी
इससे पहले शुक्रवार (26 नवंबर) शाम को पुलिस ने बताया था कि इमाम साहब शोपियां में पुलिस और सेना की 44 आरआर यूनिट ने आईईडी बरामद किया गया था, जिसे एक कुकर में रखा गया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा था कि आईईडी का समय पर पता चलने से एक बड़ा हादसा टल गया. आईईडी का पता चलने के तुरंत बाद क्षेत्र को घेर लिया गया और बम निरोधक दस्ते ने बाद में नियंत्रित विस्फोट में आईईडी को सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया. पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
बस में भी मिला था आईईडी
इसके अलावा जम्मू-श्रीनगर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले में भी शुक्रवार को एक आईईडी मिला था. अधिकारियों ने कहा था कि पुलिस ने शुक्रवार को रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगभग 20 यात्रियों को ले जा रही एक मिनी बस में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किया. उन्होंने कहा कि हमें सूचना मिली थी जिसके बाद बस को नाशरी चौकी पर रोका गया. बस की पिछली सीट पर एक कंटेनर में रखा आईईडी बम निरोधक दस्ते को मिला. इस आईईडी में किस सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, इसकी जांच की जा रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved