अनंतनाग । अनंतनाग जिला से मंगलवार को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकियों से सुरक्षाबलों को हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ है।
सुरक्षाबलों को अनंतनाग में आतंकियों के मौजदूगी की सूचना मिली। इस पर पुलिस और सेना की 1 आर.आर ने अनंतनाग में एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकियों की पहचान एजाज अहमद बट निवासी शीरपोरा और रईस निवासी पेंपोर के रूप में हुई है। सुरक्षाबलों को दोनों आतंकियों के पास से एक चाइनीज पिस्तौल, दो मैगजीन, एक हथगोला और सात राउंड कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने दोनों आतंकियों को गिफ्तार कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved