• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर : नेशनल कांफ्रेंस से गठबंधन के एक दिन बाद ही कांग्रेस में अंदरूनी कलह शुरू

  • August 23, 2024

    जम्मू। नेशनल कांफ्रेंस (National Conference)  के साथ गठबंधन के बाद कांग्रेस (Congress) में अंतर विरोध शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, नेकां ने जम्मू संभाग (Jammu Division0 में नगरोटा, रैपर दोमाना, विजयपुर, नौशेरा, सुंदरबनी, चिनाब वैली सहित दस से अधिक सीटों की मांग की है, जिसका पार्टी के भीतर विरोध हो रहा है।



    कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने जम्मू संभाग में बेहतर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कई प्रमुख सीटों पर भाजपा को टक्कर देने में सक्षम है। लेकिन नेकां की ओर से उक्त सीटों की मांग की जा रही है, जिससे कांग्रेस को नुकसान होगा। नौशेरा-सुंदरबनी सीट रिफ्यूजियों की रही है और कांग्रेस हमेशा इसका समर्थन करती रही है। इसके साथ पिछले दस सालों से जो नेता पार्टी की सेवा कर रहे हैं, उन्हें नेकां द्वारा संबंधित सीट पर खड़ा हो जाने के बाद निराश होना पड़ेगा।

    कांग्रेस किसी के भी साथ काम करने को तैयार: मीर
    डीपीएपी प्रमुख गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों के बीच कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कहा कि कांग्रेस किसी भी व्यक्ति के साथ काम करने के लिए तैयार है, जो भाजपा की विचारधारा से लड़ना चाहता है। मीर ने कहा, संसद चुनाव से पहले और अब विधानसभा चुनाव से पहले, हमने कहा है कि यह कांग्रेस पार्टी है, जो भाजपा की विचारधारा से लड़ती है।

    Share:

    बेटे-बेटियों के लिए टिकट की चाह, हरियाणा में BJP के लिए टिकट आवंटन बड़ी चुनौती

    Fri Aug 23 , 2024
    चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी की कार्यसमिति की मीटिंग गुरुग्राम में चल रही है. मीटिंग का शुक्रवार को दूसरा दिन है. इससे पहले, गुरुवार देर शाम तक मीटिंग चली और गुरुग्राम और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए टिकट आवंटन को लेकर मंथन हुआ. अहम बात है कि भाजपा के लिए टिकट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved