• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर : हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी गिरफ्तार, 19 साल से चल रही थी तलाश

  • September 26, 2021

    किश्तवाड़। जम्मू-कश्मीर(Jammu and Kashmir) में पुलिस (Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. केंद्र शासित प्रदेश के किश्तवाड़ जिले में पुलिस ने 19 साल की लंबे सर्च के बाद हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) के एक पूर्व आतंकवादी को गिरफ्तार(terrorist arrested) कर लिया है. इससे पहले भी पिछले दिनों लंबे समय से छिप रहे 2 अन्य आतंकवादी पकड़े जा चुके हैं.

    जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) ने बताया कि रियासी के अरनास गांव का रहने वाला दुल्ला उर्फ जमील पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया तीसरा पूर्व आतंकवादी है जो फरार हो गया था. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विशेष पुलिस दल ने विशेष सूचना पर कई संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की और दुल्ला उर्फ जमील को गिरफ्तार किया, जो वर्तमान में चटरू क्षेत्र के कुंडवार गांव में छुपा हुआ था.



    उन्होंने कहा कि दुल्ला 2002 में पुलिस स्टेशन चटरू में आतंकवाद से जुड़े एक मामले में वांछित था और वह गिरफ्तारी से बच रहा था. प्रवक्ता ने बताया कि उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
    इससे पहले, दो पूर्व आतंकवादी फरार हो गए थे, बुधर-बोंजवाह के नजीर अहमद और अब्दुल गनी उर्फ “माविया” को क्रमशः 15 और 17 सितंबर को 12 साल और 19 साल की लंबी खोज के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था.

    Share:

    जेनेवा: यूएन दफ्तर के बाहर लगे पाकिस्‍तान विरोधी नारे

    Sun Sep 26 , 2021
    जेनेवा। आतंकवाद के मुद्दे (issues of terrorism) पर दुनिया के सामने अपनी किरकिरी करवा चुके पाकिस्तान(Pakistan)को बार-बार शर्मसार होना पड़ रहा है। अब उसे जेनेवा(Geneva) में यूएन दफ्तर के बाहर विरोध(Protest outside UN office) का कड़वा घूंट पीना पड़ा। दरअसल, स्विट्जरलैंड के जेनेवा (Geneva of Switzerland) में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार काउंसिल (united nations human rights […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved