• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर सरकार की अब भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की तैयारी, सूची में 168 लोगों के नाम

  • January 05, 2022

    श्रीनगर। केंद्र शासित प्रदेश (Union Territory) में पुलिस और प्रशासन को बेहतर बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार (Government of Jammu and Kashmir) ने भ्रष्ट पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है। खास बात ये है कि यह पहली बार है जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उन लोगों की सूची तैयार की है, जो भ्रष्टाचार (Corruption), विध्वंसक और आपराधिक गतिविधियों में शामिल हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई संभव है। सूची में 168 लोगों के नाम हैं। जिनमे से 161 घाटी से हैं, जबकि, 6 लोग जम्मू से हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के 168 जवानों में उन की जांच की जा रही है, जिनके तार तोड़फोड़ करने वालों से जुड़े हुए हैं।


    संदिग्ध 7 पुलिसकर्मियों में से 2-2 जम्मू, राजौरी और पुंछ जिले से हैं, वहीं एक के तार किश्तवाड़ से जुड़े हुए हैं। सूची में दो इंस्पेक्टर रैंक, 11 सब-इंस्पेक्टर और 49 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के नाम भी हैं। इनके अलावा सूची में शामिल अन्य लोग हेड कॉन्स्टेबल (head constable), सिलेक्शन ग्रेड कॉन्स्टेबल (selection grade constable), कॉन्स्टेबल और फॉलोअर रैंक (constable and follower rank) के हैं। दोषी पाए जाने पर इन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को आतंकवाद रोधी अभियानों को अंजाम देने के लिए जल्द ही अमेरिकी सिग सॉयर असॉल्ट राइफल (American Sig Sauer Assault Rifle) और पिस्तौल दी जाएगी। सेना ने पाकिस्तान (Pakistan) से लगी नियंत्रण रेखा (एलओसी) और चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) की रखवाली करने वाले अपने जवानों को पहले ही कई अत्याधुनिक राइफल दी हैं।

    बल 500 सिग सॉयर-716 राइफल और 100 सिग सॉयर एमपीएक्स 9एमएम पिस्तौल खरीदेगा। जम्मू-कश्मीर की पुलिस ऐसे आधुनिक हथियार हासिल करने वाली, शायद देश की पहली पुलिस होगी। सुरक्षा प्राप्त लोगों के लिए तैनात ‘स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप’ (एसओजी) और कर्मियों को इन हथियारों से लैस किया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम (गवर्नमेंट ई-मार्केट) पर, हथियारों की खरीद के लिए वैश्विक बोलियां आमंत्रित की थी।

    Share:

    पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक पाकिस्तानी सहित जैश के तीन आतंकियों को मार गिराया, हथियार भी बरामद

    Wed Jan 5 , 2022
    जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सुरक्षाबलों ने जैश ए मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें एक पाकिस्तान का आतंकी भी शामिल है। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है। खुफिया विभाग से पुलवामा जिले के चांदगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved