जम्मू। दिल्ली(Delhi) में होने वाली बैठक (Meeting) को लेकर कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में सियासी सरगर्मी तेज है। पीडीपी(PDP) और नेशनल कांफ्रेंस(national conference) में मंथन का दौर चल रहा है। दोनों पार्टियां दिल्ली जाने से पहले अपने नेताओं से बात करने में जुटी हुई हैं। नेशनल कांफ्रेंस(national conference) के नेता नासिर असलम वानी ने कहा कि मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला(Farooq Abdullah) कारगिल और जम्मू के पार्टी नेताओं से बात करेंगे। इस मामले पर अब्दुल्ला बुधवार शाम तक मीडिया के सामने अपनी राय व्यक्त करेंगे।
बता दें कि दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi)की अध्यक्षता में 24 जून को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। नेकां प्रमुख डॉ. फारूक अब्दुल्ला अपने सांसदों और वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रायशुमारी में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच पीपुल्स अलायंस फार गुपकार डिक्लरेशन (पीएजीडी) की बैठक 22 जून को होने की संभावना है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved