जम्मू । जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां में आतंकियों (terrorists) और सुरक्षा बलों (security forces) के बीच मुठभेड़ (Encounter) शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार जवान मोर्चे पर हैं। मुठभेड़ शोपियां के चौगाम इलाके में चल रही है।
कल अनंतनाग में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराने में कामयाबी हासिल की थी। आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाने के बाद जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारा गया था।
कुछ ही दिन पहले अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में एक नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इसमें बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीक के अस्पताल ले जाया गया। एक अधिकारी ने बताया कि हालत नाजुक होने के कारण एएसआई को श्रीनगर रेफर किया गया लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।
इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को ढेर कर दिया था। इनके पास से दो पिस्तौल, दो मैगजीन, पिस्तौल की सात गोलियां, एक ग्रेनेड और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई थीं।
बुधवार देर रात को कुलगाम जिले के रेडवनी गांव में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए एसओजी ने सेना की एक राष्ट्रीय राइफल्स और 188 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved