• img-fluid

    जम्मू-कश्मीर चुनाव : उमर और भाजपा-कांग्रेस के अध्यक्षों समेत 239 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद, रियासी रहा अव्वल

  • September 26, 2024

    जम्मू। पहली बार विदेशी राजनयिकों (Foreign diplomats) के दल ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में चुनाव (Election) प्रक्रिया की जानकारी ली। अमेरिका, नॉर्वे (America, Norway) और सिंगापुर (Singapore) सहित 15 देशों के राजनयिकों के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को कश्मीर के बडगाम व श्रीनगर जिले में विधानसभा चुनावों का निरीक्षण किया। वहीं विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में छिटपुट घटनाओं के बीच 54.30 फीसदी मतदान हुआ। जम्मू और कश्मीर संभाग की छह जिलों की 26 सीटों के लिए हुए चुनाव में पूर्व उप मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हामिद कर्रा, भाजपा अध्यक्ष रवींद्र रैना, अपनी पार्टी अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी समेत 239 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। बॉर्डर इलाके में मतदान के लिए लोग भारी संख्या में पहुंचे। पहले चरण में 24 सीटों पर 61.38 फीसदी मत पड़े थे।


    विदेशी राजनयिकों के दल ने कश्मीर में श्रीनगर व बडगाम में बने केंद्रों का दौरा कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। मतदाताओं से बात कर उन्होंने उनके अनुभव जाने। साथ ही चुनाव आयोग की ओर से पिंक बूथ स्थापित करने के प्रयास को सराहा। विदेशी राजनयिकों के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे।

    रियासी में सबसे अधिक और श्रीनगर जिले में सबसे कम मतदान
    सबसे अधिक मतदान रियासी में 71.81 और सबसे कम श्रीनगर जिले में 27.62 फीसदी हुआ। राजोरी और पुंछ जिले में 106 बॉर्डर मतदान केंद्रों तथा फेंस के पार बनाए गए 13 केंद्रों पर जमकर वोट पड़े। नई बनी श्री माता वैष्णो देवी सीट पर सबसे अधिक 75.29 फीसदी वोट बरसे। इसके साथ ही सबसे कम मतदान श्रीनगर की हब्बाकदल सीट पर 15.80 फीसदी हुआ, जहां कश्मीरी पंडित वोटर अधिक हैं। चुनाव आयोग के राष्ट्रीय एंबेसडर राकेश कुमार समेत कई दिव्यांगों ने भी मतदान किया। पिंक बूथ पर सभी विधानसभा हलकों में विशेष रुझान दिखा। श्रीनगर के डल झील में लोग शिकारे से मतदान करने गए। दूसरे चरण में लगभग 15 हजार कश्मीरी पंडितों ने जम्मू, उधमपुर व दिल्ली में बने केंद्रों पर वोट डाले। जगती विस्थापित कॉलोनी के साथ ही शहर में बने अन्य केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता लाइन में लगे थे।

    मेंढर में पत्थरबाजी में महिला पुलिसकर्मी घायल
    पुंछ के मेंढर में दो-तीन मतदान केंद्रों पर छिटपुट पत्थरबाजी के मामले सामने आए हैं। इस दौरान हुई पत्थरबाजी में एक महिला पुलिस कर्मचारी घायल हो गई। थन्नामंडी विधानसभा क्षेत्र से पीडीपी प्रत्याशी ने कई जगह पोलिंग बूथों पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है। हालांकि, जिला प्रशासन ने सभी आरोपों को बेबुनियाद और निराधार बताया है।

    जिलावार मतदान

    बडगाम 58.97
    गांदरबल 58.81

    श्रीनगर 27.62
    पुंछ 71.59

    राजोरी 68.84
    रियासी 71.81

    Share:

    China: धरती की रफ्तार धीमी कर रहा चीन का यह बांध? दुनिया को लेकर NASA भी चिंतित

    Thu Sep 26 , 2024
    बीजिंग । क्या चीन का विशालकाय (The giant of China)बांध धरती की घूमने की गति(earth’s rotation speed) पर असर डाल रहा है? इसको लेकर कुछ वैज्ञानिक सबूत(Scientific evidence) भी सामने आए हैं। वैज्ञानिकों के मुताबिक According to scientists()चीन के हुबेई प्रांत में यांग्त्जी नदी पर बने थ्री गॉर्जेस नाम के इस बांध के चलते धरती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved