img-fluid

जम्मू-कश्मीर : परिसीमन आयोग की बैठक आज, इस मुद्दे पर होगी चर्चा

June 30, 2021

नई दिल्‍ली। परिसीमन आयोग (delimitation commission) की बैठक आज बुलाई गई है। आयोग की अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई (Commission chairperson Justice (Retd) Ranjana Desai) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आयोग के एसोसिएट सदस्यों के रूप में नामित सांसदों के साथ बैठक की तारीख तय की जाएगी। साथ ही विभिन्न पार्टियों के साथ परामर्श का खाका भी तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक में परिसीमन प्रक्रिया को जल्द से जल्द कराने पर जोर दिया था ताकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जा सकें।



बुधवार को होने वाली बैठक में गत 23 जून को सभी डीसी के साथ हुए संवाद के निष्कर्षों पर विचार करेगी। साथ ही अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की जाएगी। बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त (chief election commissioner) तथा जम्मू-कश्मीर) के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer of Jammu and Kashmir)के साथ आयोग के अफसर भी शामिल होंगे। सूत्रों ने बताया कि आयोग परिसीमन की प्रक्रिया को अगले दो तीन महीनों में पूरा करने की दिशा में प्रयासरत है। इसके तहत आयोग की टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों का दौरा कर राजनीतिक दलों के नुमाइंदों के साथ ही विभिन्न संस्थाओं तथा आम जन से मुलाकात कर उनकी राय लेगी।

सूत्रों का कहना है आयोग की सांसदों के साथ बैठक जल्द होगी। एसोसिएट सदस्य के रूप में भाजपा के सांसद डा. जितेंद्र सिंह व जुगल किशोर शर्मा तथा नेकां के डा. फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी व मोहम्मद अकबर लोन हैं। आयोग की पिछली बैठक से नेकां सांसद अलग रहे थे, लेकिन हाल में पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसे परिसीमन से कोई एतराज नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगली बैठक में वे शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने भी सभी राजनीतिक दलों से परिसीमन में सहयोग की अपील की थी।

सूत्रों का कहना है कि केंद्र प्रदेश में जल्द चुनाव कराना चाहता है। इस वजह से परिसीमन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र छह से नौ महीने के भीतर चुनाव करा सकता है।

Share:

मलेरिया-मुक्त देश बना चीन, WHO ने जारी किया सर्टिफिकेट

Wed Jun 30 , 2021
बीजिंग। चीन (China)अब मलेलिया बीमारी (malarial disease)से मुक्‍त होने वाला देश बन गया है। मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारी मलेरिया से मुक्त होने में चीन को 70 साल का समय लगा। आखिरकार, विश्व स्वास्थ्य संगठन World Health Organization (WHO)ने चीन(China) को मलेरिया-मुक्त का प्रमाण पत्र (certificate of malaria-free) दे दिया है। साल 1940 में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved