नई दिल्ली। परिसीमन आयोग (delimitation commission) की बैठक आज बुलाई गई है। आयोग की अध्यक्ष जस्टिस (सेवानिवृत्त) रंजना देसाई (Commission chairperson Justice (Retd) Ranjana Desai) की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में आयोग के एसोसिएट सदस्यों के रूप में नामित सांसदों के साथ बैठक की तारीख तय की जाएगी। साथ ही विभिन्न पार्टियों के साथ परामर्श का खाका भी तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ 24 जून को हुई सर्वदलीय बैठक में परिसीमन प्रक्रिया को जल्द से जल्द कराने पर जोर दिया था ताकि प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराए जा सकें।
सूत्रों का कहना है आयोग की सांसदों के साथ बैठक जल्द होगी। एसोसिएट सदस्य के रूप में भाजपा के सांसद डा. जितेंद्र सिंह व जुगल किशोर शर्मा तथा नेकां के डा. फारूक अब्दुल्ला, हसनैन मसूदी व मोहम्मद अकबर लोन हैं। आयोग की पिछली बैठक से नेकां सांसद अलग रहे थे, लेकिन हाल में पार्टी ने स्पष्ट किया है कि उसे परिसीमन से कोई एतराज नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि अगली बैठक में वे शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री ने भी सभी राजनीतिक दलों से परिसीमन में सहयोग की अपील की थी।
सूत्रों का कहना है कि केंद्र प्रदेश में जल्द चुनाव कराना चाहता है। इस वजह से परिसीमन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है। सूत्रों का कहना है कि केंद्र छह से नौ महीने के भीतर चुनाव करा सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved