• img-fluid

    Jammu and Kashmir : अब्दुल्ला सरकार को बाहर से सपोर्ट करेगी कांग्रेस!, शपथ ग्रहण से पहले ‘रंग में भंग’

  • October 16, 2024

    श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आज उमर अब्दुल्ला कैबिनेट (Omar Abdullah Cabinet) का शपथ ग्रहण समारोह है, जिसमें 10 कैबिनेट मंत्रियों (10 cabinet ministers) के शपथ (oath) लेने की संभावना है. इस आयोजन में कांग्रेस (Congress) सहित INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज शामिल होने वाले हैं. लेकिन आयोजन से पहले ही इस समारोह के रंग में भंग पड़ता दिखाई दे रहा है.



    दरअसल, पहले कहा जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के चीफ तारिक हमीद कर्रा भी इस कैबिनेट में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ लेंगे, लेकिन अब कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि आज उनकी पार्टी का कोई भी विधायक मंत्री पद की शपथ नहीं लेगा और पार्टी बाहर से समर्थन करने पर भी विचार कर रही है.

    जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रभारी भरत सिंह सोलंकी का कहना है कि फिलहाल नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है. चर्चा पूरी होने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. बात पूरी न हो पाने के कारण आज कोई भी कांग्रेस विधायक शपथ नहीं लेगा. इस बात को लेकर भी चर्चा चल रही है कि कांग्रेस सरकार का हिस्सा रहेगी या फिर उसे बाहर से समर्थन करेगी.

    कांग्रेस के इस बयान से सियासी गलियारों में हलचल शुरू हो गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस ने मिलकर चुनाव लड़ा था और माना जा रहा था कि कांग्रेस भी इस सरकार का हिस्सा रहेगी. लेकिन आज शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस के ऐलान ने सभी को चौंका दिया है, क्योंकि कांग्रेस विधायक के शपथ न लेने का सीधा मतलब है कि फिलहाल कैबिनेट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल नहीं हो सकी है और कांग्रेस के पास बाहर से समर्थन देने का विकल्प भी है ताकि किसी तरह का दबाव भी न रहे.

    NC-कांग्रेस गठबंधन को 48 सीटें
    बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हुए विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की. 90 सीटों में से नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही. महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी.

    ये है जम्मू-कश्मीर का नंबर गेम
    जम्मू कश्मीर विधानसभा की 90 सीटों के लिए चुनाव हुए थे और उपराज्यपाल की ओर से पांच विधायकों के मनोनयन को भी जोड़ लें तो सदन की स्ट्रेंथ 95 पहुंचती है. 10 फीसदी वाली कैप भी है, ऐसे में मंत्रिमंडल में सदस्यों की कुल संख्या 9.5 यानि अधिकतम 10 ही हो सकती है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के 42 विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं और चुनाव पूर्व गठबंधन में शामिल रही कांग्रेस के छह, सीपीएम के एक विधायक हैं. चुनाव पूर्व गठबंधन से ही 49 विधायक हैं और अब पांच निर्दलीय विधायकों ने भी उमर सरकार के समर्थन का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी भी गिव एंड टेक के फॉर्मूले पर समर्थन ऑफर कर चुकी है.

    शपथग्रहण में इन नेताओं को निमंत्रण
    राहुल गांधी (नेता विपक्ष, कांग्रेस), मलिकार्जुन खड़गे (अध्यक्ष, कांग्रेस), ममता बनर्जी (मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल), शरद पवार (अध्यक्ष, एनसीपी (SP), सपा चीफ अखिलेश यादव (पहुंचे), लालू प्रसाद यादव (RJD), एमके स्टालिन (DMK), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), हेमंत सोरेन (JMM), महबूबा मुफ्ती (PDP), भगवंत मान (CM, पंजाब), अरविंद केजरीवाल (AAP), CPIM नेता प्रकाश करात (पहुंचे).

    Share:

    Women's T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों टामों का ऐलान, इंग्लैंड बाहर

    Wed Oct 16 , 2024
    नई दिल्‍ली । ICC Women’s T20 World Cup 2024 के आखिरी लीग मैच (last league match)के साथ ये पता चला कि कौन सी चार टीमें सेमीफाइनल (Four teams semi-final)में पहुंचेंगी और किस टीम का किस टीम से सेमीफाइनल मैच(Semi-final match from the team) खेला जाएगा। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ग्रुप स्टेज का अंतिम मुकाबला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved