img-fluid

जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस ने किया सीट शेयरिंग का ऐलान, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा चुनाव

August 26, 2024

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) को लेकर कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के बीच सीटों की डील फाइनल हो गई है. कांग्रेस और एनसी (Congress and NC) में 85 सीटों पर समझौता हुआ. केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद कांग्रेस ने फारूक अब्दुल्ला की अगुवाई वाली पार्टी एनसी से गठबंधन का ऐलान किया था. इसके बाद आज दिल्ली में सीटों बंटवारे पर पार्टी के नेताओं की अहम बैठक हुई.

जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 32 पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर मैदान में उतरेगी. इस गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के खाते में ज्यादा सीटें गई हैं जबकि कांग्रेस को कम मिली हैं. इसके अलावा सीपीएम और पैंथर्स पार्टी को 1-1 सीटें मिलेंगी. वहीं, 5 सीटों पर फ्रेंडली फाइट होगी.


फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हमने साजिश रचने वाली शक्तियों के खिलाफ लड़ाई शुरू की और इंडिया गठबंधन उसी के लिए बनाया गया था. आज की बैठक सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई. बीजेपी ने कश्मीर के चुनाव में खलल डालने की कोशिश की, लेकिन इंडिया अलाएंस और हम जेके को बचाने के लिए सरकार बनाने की कोशिश करेंगे.

वहीं, कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हम एक साथ लड़ाई लड़ेंगे और हम वहां सरकार भी बनाएंगे. बीजेपी ने पहले पीडीपी के साथ गठबंधन किया था जबकि कांग्रेस पहले भी एनसी के साथ थी और अब भी उसके साथ है. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित राज्य बनाकर वहां के लोगों को धोखा दिया है.

बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष हमीद कर्रा ने कहा कि हमारे बीच में सौहार्दपूर्ण माहौल में समझौता हुआ है. हमने 90 में से कुछ निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा की. नेशनल कांन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि कांग्रेस पार्टी 32 पर मैदान में उतरेगी. पांच सीटों पर पूरे अनुशान के साथ फ्रेंडली फाइट होगी.

Share:

26 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

Mon Aug 26 , 2024
1. नांदेड़ से कांग्रेस सांसद बसंतराव चव्हाण का लंबी बीमारी के बाद निधन महाराष्ट्र (Maharashtra) के नांदेड़ (Nanded) से लोकसभा सांसद (Lok Sabha MP) बसंतराव चव्हाण (Basantrao Chavan) का सोमवार को निधन हो गया। उनका हैदराबाद (Hyderabad) के अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह लंबी बीमारी से जूझ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, चव्हाण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved