नई दिल्ली (Delhi)। कश्मीर मूल के एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी (Abu Usman al-Kashmiri) को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आतंकवादी घोषित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के खतरा बने इस खूंखार आतंकवादी अबू उस्मान के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों (global terrorist groups) के संपर्क है। वह भारत में इस्लामिक स्टेट (IS) को फिर से शुरू करने में जुटा है।
इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत आतंकवादी घोषित किया है। श्रीनगर में जन्मा आतंकवादी वर्तमान में अफगानिस्तान में बैठा है। वह इस्लामिक स्टेट जम्मू और कश्मीर (ISJK) में शामिल होने के लिए युवाओं को भड़काता है और शामिल कराता है।
एक रिपोर्ट के अनुसार एजाज का नाम 2020 में तब सामने आया जब अफगान खुफिया एजेंसियों ने 25 मार्च, 2020 को काबुल गुरुद्वारे पर हुए हमले की जांच शुरू की। इस्लामिक स्टेट फॉर खुरासान प्रोविंस (ISPK) के प्रमुख और उसके साथियों को इस हमले के लिए जिम्मेदार माना गया। गुरुद्वारे पर हमले में 25 सिख श्रद्धालु मारे गए थे। यह एक ऐसी घटना जिसने अफगानिस्तान और भारत के बीच संबंधों को बहुत तनावपूर्ण कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved