img-fluid

जम्मू-कश्मीर : भाजपा ने तय किए 50 नाम, आज ऐलान संभव

August 26, 2024

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव (assembly elections) को लेकर भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति (BJP Central Election Committee) की बैठक हुई। इसमें जम्मू-कश्मीर के लिए संभावित प्रत्याशियों (Potential Nominees) के नाम पर चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि पार्टी ने 50 नाम तय कर लिए हैं और सोमवार को इसकी घोषणा की जा सकती है। अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद यह पहला चुनाव है।


रविवार को भाजपा मुख्यालय में हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। सूत्रों ने बताया कि भाजपा केंद्र शासित प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ेगी। कुछ सीटें सहयोगी दलों के लिए भी छोड़ सकती है। हालांकि, औपचारिक तौर पर अभी भाजपा का जम्मू-कश्मीर में किसी दल के साथ कोई गठबंधन नहीं हुआ है। जम्मू-कश्मीर में 18 और 25 सितंबर और 1 अक्तूबर को मतदान होगा और 4 अक्तूबर को वोट गिने जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर में 2014 में हुए विधानसभा चुनाव में महबूबा मुफ्ती की पार्टी पीडीपी को 28 सीटें मिली थीं, जबकि भाजपा ने 25 सीटों पर जीत हासिल की थी। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस को 15 और कांग्रेस को 12 सीटें मिली थीं। पीडीपी और भाजपा ने गठबंधन सरकार बनाई थी और महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनी थीं। लेकिन 2018 में भाजपा के गठबंधन से हटने के बाद सरकार गिर गई थी।

Share:

UP : सात साल की बच्‍ची से दुष्‍कर्म, भीड़ ने की आरोपी की पिटाई, तनाव को देखते भारी पुलिस बल तैनात

Mon Aug 26 , 2024
देवरिया । यूपी (UP) के देवरिया (Deoria) के सदर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की सुबह सात साल की एक बच्ची (minor girl) के साथ एक युवक द्वारा रेप किए जाने का मामला सामने आया है। बच्ची की चीखने की आवाज पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने आरोपी युवक (accused youth) को पकड़ […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved