जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन जिले (Ramban District) में सेना के एक जवान ने एक कैंप के अंदर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी पुलिस ने रविवार को दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना उखराल इलाके की है। सिपाही हनुमान चौधरी संतरी की ड्यूटी पर तैनात थे और उन्होंने करीब आधी रात को उखराल इलाके में अपने कैंप के अंदर खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि हनुमान चौधरी ने आत्महत्या क्यों की।
वहीं, पुलवामा जिले में शनिवार को दो जांच चौकियों पर एक कार के नहीं रुकने पर सुरक्षा बलों ने उस पर गोलीबारी की, जिसके बाद एक महिला घायल हो गई। इसकी जानकारी पुलिस ने दी। पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा निवासी जुनैद तारिक डार को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दोपहर लगभग 3:15 बजे कार को पुलिस दल ने अवंतीपुरा चौक पर रुकने का संकेत दिया, लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी को वहां नहीं रोका और पुलिस अधिकारी नासेर उल्ला को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि ड्राइवर ने फिर से पदगामपुरा पुल पर गाड़ी रोकने से इनकार कर दिया, तब चौकी पर तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने चेतावनी स्वरूप हवा में गोलियां चलाईं।
प्रवक्ता ने बताया, ‘गोलीबारी में वाहन का टायर फट गया और उसके बाद कार में सवार पुलवामा के मुरान की निवासी जायसी परवेज शेख को गोली लग गई। उन्होंने बताया कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है और कार को जब्त कर ली गई है। प्रवक्ता ने बताया कि घायल महिला को पुलिस अवंतीपुरा के एक अस्पताल में ले गई, जहां से उसे आगे के इलाज के लिए बोन्स एंड ज्वॉइंट्स हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि महिला की हालत स्थिर बताई जा रही है। प्रवक्ता ने बताया कि घायल पुलिस अधिकारी की हालत भी स्थिर है। इस मामले की जांच की जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved