img-fluid

J-K : अनंतनाग में सियासी संवाद में बोले कन्हैया कुमार, ‘चुप्पी और शांति में बहुत फर्क होता है’

September 16, 2024

अनंतनाग । जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu and Kashmir Assembly Elections) में पहले चरण की 24 सीटों पर प्रचार थम जाएगा. राजनीतिक दलों ने अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रविवार को अनंतनाग (Anantnag) में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Congress leader Kanhaiya Kumar) ने पार्टी नेताओं के साथ सियासी संवाद किया. कन्हैया ने कहा, जम्मू-कश्मीर में सन्नाटा पसरा है. लेकिन जब कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी तो केंद्र शासित प्रदेश में वास्तविक शांति स्थापित की जाएगी.

कन्हैया कुमार का कहना था, चुप्पी और शांति में बहुत फर्क होता है. यहां सन्नाटा है. हमें वास्तविक शांति लानी है. कन्हैया यहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव गुलाम अहमद मीर के समर्थन में प्रचार करने के लिए पहुंचे थे. मीर, जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दूरू सीट से पार्टी उम्मीदवार हैं.

‘उत्पीड़न के खिलाफ लोगों में गुस्सा’
कन्हैया ने कहा, पिछले 10 वर्षों में जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हुए उत्पीड़न के खिलाफ भारी गुस्सा है. हमारी समझ यह है कि इस बार कश्मीर में मतदान प्रतिशत सबसे ज्यादा होगा. यह मतदान उत्पीड़न, बेरोजगारी, जम्मू-कश्मीर के लोगों पर हुए अन्याय के खिलाफ और राज्य का अधिकार वापस पाने के लिए होगा.


‘इस बार दो शक्तियों के बीच चुनाव’
उन्होंने आगे कहा, जो लोग निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं वे वास्तव में अमित शाह (केंद्रीय गृह मंत्री) के गुलाम हैं. यही कारण है कि इस बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव दो शक्तियों के बीच की लड़ाई है. एक तरफ वो हैं- जो नफरत फैलाते हैं और दूसरी तरफ वे हैं- जो प्यार फैलाते हैं और जम्मू-कश्मीर के लोगों के अधिकारों के लिए लड़ते हैं.

कन्हैया ने कहा, चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है. एक तरफ नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन है और दूसरी तरफ अन्य सभी का गठबंधन है, जो मूल रूप से बीजेपी के अलायंस का हिस्सा हैं.

‘यह अधिकार वापस दिलाने की लड़ाई’
उन्होंने कहा, यह लड़ाई प्यार और नफरत के बीच, न्याय और अन्याय के बीच है. यह जम्मू-कश्मीर के लोगों को उनके अधिकार वापस दिलाने की लड़ाई है, जो उनसे छीन लिए गए हैं. यहां के लोग समझ गए हैं कि उन्हें वोटों का बंटवारा नहीं होने देना है.

जम्मू कश्मीर में 90 सीटों पर विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. यहां तीन चरणों में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होना है और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी.

Share:

जल्‍द ही होगा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के तारीखों को ऐलान, सीएम शिंदे ने दे दिया बड़ा अपडेट

Mon Sep 16 , 2024
मुंबई । महाराष्ट्र(Maharashtra) में विधानसभा चुनाव (assembly elections)की तैयारियां जारी हैं। हालांकि, अब तक ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India)ने अब तक तारीखों का ऐलान(Announcement of dates) नहीं किया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संकेत दे दिए हैं कि चुनाव नवंबर में हो सकते हैं। राज्य में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved