जम्मू । आतंकवादी संगठनों (terrorist organizations) ने पिछले चार सालों में जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में 700 युवाओं की भर्ती की है, जबकि केंद्र शासित प्रदेश में अभी 141 आतंकी एक्टिव (Active Terrorist) हैं, जिनमें से ज्यादातर विदेशी हैं. अधिकारियों के मुताबिक जम्मू कश्मीर में बड़ी संख्या में आतंकवादियों की मौजूदगी सीमा पार स्थित आतंकी शिविरों से घुसपैठ (Jammu Kashmir Infiltration) जारी रहने का संकेत देती है.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पांच जुलाई 2022 की तारीख तक जम्मू कश्मीर में कुल 82 विदेशी आतंकवादी और 59 स्थानीय आतंकी एक्टिव थे. इस संबंध में एक अधिकारी ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि ये आतंकवादी मुख्य रूप से लश्कर ए तैयबा, इससे संबद्ध संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट के अलावा जैश ए मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे संगठनों से हैं.
विभिन्न आतंकी संगठनों ने पिछले चार सालों में जम्मू कश्मीर में 700 स्थानीय युवाओं की भर्ती की है, जिनमें से 187 की 2018 में,121 की 2019 में, 181 की 2020 में और 142 की 2021 में भर्ती की गई. इस साल जून के अंत तक, 69 युवाओं की आतंकी संगठनों ने भर्ती की है.
वहीं, सुरक्षाबलों ने इस साल अब तक 55 मुठभेड़ में 125 आतंकवादियों को मार गिराया है. इस साल आतंकी घटनाओं में अब तक दो सुरक्षाकर्मियों की जान गई है और 23 अन्य घायल हुए हैं. जम्मू कश्मीर में इस साल 20 आम नागरिक भी मारे गए हैं. इसके साथ ही इस वर्ष केंद्रशासित प्रदेश में आठ ग्रेनेड हमले हुए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में 2021 में आतंकी घटनाओं में 146 आतंकी और 41 आम नागरिक मारे गए थे तथा तीन सुरक्षाकर्मियों को भी जान गंवानी पड़ी थी. पिछले साल आतंकी घटनाओं में कुल 63 सुरक्षाकर्मी घायल हुए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved