जम्मू । जम्मू (Jammu) के सिधरा (sidhra) में एक घर में संदिग्ध 6 शव (dead body) मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. यहां एक घर में संदिग्ध अवस्था में 6 शव मिले हैं. बताया जा रहा है कि मरने वालों में एक महिला, उसकी दो बेटियां और 2 रिश्तेदार शामिल हैं. इन लोगों की मौत (Death) कैसे हुई, अभी इसका पता नहीं लग पाया है. हालांकि, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
महिला की पहचान शकीना बेगम है. मरने वालों में वह, उसकी दो बेटियां नसीमा अख्तर और रुबीना बानो और बेटा जफर सलीम और उसके दो रिश्तेदार नूर अल हबीब और सज्जाद अहमद शामिल हैं.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार
पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज में भेज दिया है. इतना ही नहीं पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है. हालांकि, अभी पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है. बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी.
इससे पहले मंगलवार को आतंकियों ने शोपियां के चोटीपोरा में कश्मीरी पंडित की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हमले में मृतक का भाई भी जख्मी हुआ है. मृतक की पहचान सुनील कुमार भट्ट के तौर पर हुई थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved