नई दिल्ली। जेम्स मर्डोक और डिज्नी इंडिया के पूर्व प्रमुख उदय शंकर द्वारा स्थापित इन्वेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स ने कोटा मुख्यालय वाले एलन करियर इंस्टीट्यूट में एक महत्वपूर्ण रणनीतिक हिस्सेदारी हासिल करने के लिए एक समझौता किया है। बोधी ट्री सिस्टम्स ने परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली फर्म एलन करियर इंस्टीट्यूट में करीब 45.91 अरब रुपये (60 करोड़ डॉलर) निवेश करने का एलान किया है।
दोनों फर्मों की तरफ से रविवार को जारी एक संयुक्त बयान में इस सौदे की जानकारी दी गई। इसके मुताबिक यह सौदा तीन महीने में संपन्न हो जाने की उम्मीद है। माहेश्वरी परिवार के स्वामित्व वाला एलन करियर इंस्टीट्यूट यकीनन भारत का सबसे बड़ा कोचिंग संस्थान है, जो छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए तैयार करता है।
एलन करियर इंस्टीट्यूट ओवरसीज के प्रबंध निदेशक केशव माहेश्वरी ने कहा कि इस निवेश के बड़े हिस्से का इस्तेमाल शिक्षण-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में प्रवेश के लिए किया जाएगा। इसके बाद भारत और विदेशों में ऑफलाइन केंद्रों का विस्तार होगा। बयान के मुताबिक, ‘‘बोधि ट्री की तरफ से 60 करोड़ डॉलर का निवेश परीक्षा तैयारी कराने वाली भारत की सबसे बड़ी और सबसे सफल कंपनी को विस्तार में मदद करेगा।’’
एलन इंस्टीट्यूट की स्थापना 18 अप्रैल, 1988 को हुई थी। उस समय राजेश माहेश्वरी ने केवल आठ छात्रों के साथ इस इंस्टीट्यूट को शुरू किया था। वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट के मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, ग्वालियर, चंडीगढ़ और इंदौर सहित भारत के 46 शहरों में 138 क्लासरूम संचालित हैं। एलन इंस्टीट्यूट चार भाइयों- गोविंद, राजेश, नवीन और ब्रजेश माहेश्वरी द्वारा चलाया जाता है, और इसका नाम उनके पिता स्वर्गीय लक्ष्मी नारायण (एलएन) माहेश्वरी की याद में रखा गया है।
सौदे की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि “बोधि ट्री और माहेश्वरी परिवार एक समझौते पर पहुंच गए हैं। माहेश्वरी परिवार डिजिटल स्पेस में अपने ब्रांड का विस्तार करना चाहता है और उदय शंकर का विजन इस इंस्टीट्यूट को भविष्य में एक विश्व स्तरीय डिजिटल शिक्षा व्यवसाय के पैमाने पर खड़ा करना है।” निदेशक गोविंद माहेश्वरी ने कहा, “बोधि ट्री के साथ इस रणनीतिक साझेदारी से जुड़ने का हमारा निर्णय साझा मूल्यों, सिद्धांतों और वैश्विक स्तर पर शिक्षा के माध्यम से सामाजिक प्रभाव पैदा करने के दोनों कंपनियों के विजन पर आधारित है।”
बोधि ट्री सिस्टम्स का गठन लुपा सिस्टम्स के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेम्स मर्डोक और द वॉल्ट डिजनी कंपनी एशिया-प्रशांत के पूर्व अध्यक्ष और स्टार एवं डिज्नी इंडिया के पूर्व चेयरमैन उदय शंकर ने मिलकर किया है। कतर सरकार के सॉवरिन कोष कतर इंवेस्टमेंट अथॉरिटी (क्यूआईए) ने भी बोधि ट्री सिस्टम्स में निवेश किया हुआ है। मर्डोक ने एक बयान में कहा, ‘‘एलन की बेजोड़ सफलता और बड़ा फलक भविष्य की डिजिटल शिक्षा कंपनी के निर्माण के लिए सही आधार प्रदान करता है। हम एक परिणाम-केंद्रित डिजिटल शिक्षा कंपनी बनाने के लिए माहेश्वरी परिवार के साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।’’
रिलायंस के वायकॉम18 में 1.8 अरब डॉलर का निवेश
बता दें कि जेम्स मर्डोक और उदय शंकर की इन्वेस्टमेंट कंपनी बोधी ट्री सिस्टम्स ने कुछ दिन पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज के ब्राडकास्टिंग व्यवसाय वायकॉम18 में भी निवेश का एलान किया था। बोधी ट्री सिस्टम ने बुधवार को कहा था कि वह वायकॉम 18 में 1.8 अरब डॉलर (लगभग 13,500 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी।
वहीं, रिलांयस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि साझेदारी से स्ट्रीमिंग बाजार में बढ़त बनाने में मदद मिलेगी। वायकॉम 18 में रिलायंस की 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है और बाकी हिस्सेदारी वायकॉम सीबीएस के पास है, जिनसे हाल ही में अपना नाम बदलकर पैरामाउंट ग्लोबल कर लिया है। वायकॉम18 वूट नाम से स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म चलाने के साथ ही निक्लोडियन और कामेडी सेंट्रल जैसे टीवी चैनल का भी संचालन करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved