• img-fluid

    भारत में पुन: प्रदर्शित हो सकती है जेम्स बॉन्ड, बरकरार है दर्शकों की रुचि !

    October 20, 2021


    मुंबई। जेम्स बॉन्ड (James Bond) सीरीज की 25वीं फिल्म को एक बार फिर से भारत में प्रदर्शित किया जा सकता है (Re-release in India) । इस फिल्म में दर्शकों की रुचि बरकरार है (Interest of the audience remains intact ), जिसके चलते उसे भी इसके पुन: प्रदर्शन की उम्मीद है।


    सितम्बर के अंतिम दिन भारत में हॉलीवुड की बहुचर्चित और बहुप्रतीक्षित जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म नो टाइम टू डाइ का प्रदर्शन किया गया था। हॉलीवुड को उम्मीद थी कि यह फिल्म भारत में कोविड-19 की स्थिति से उबरने का प्रयास कर रहे सिनेमाघरों के लिए संजीवनी का काम करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि देश की सबसे बड़ी सिने टैरेटरी महाराष्ट्र पूरी तरह से बंद था, वहीं देश के कुछेक राज्यों में बेहद सीमित संख्या में सिनेमाघर खुले थे, वहाँ पर भी शाम और रात वाले शो बंद थे। ऐसे में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जो सफलता मिलनी चाहिए थी, वह नहीं मिल पाई और यह भारत में सफल हॉलीवुड फ्रेंचाइजी की पहली ऐसी फिल्म रही जिसे नाकामयाबी देखनी पड़ी।

    नो टाइम टू डाइ एक बड़े बजट की फिल्म है जो सिर्फ सिनेमाघरों में ही देखी जा सकती है। जेम्स बॉन्ड एक लोकप्रिय किरदार है जिसे भारत में भी पसंद किया जाता है। अरसे से दर्शकों के लिए तरस रहे थिएटर्स वालों ने इस फिल्म से बहुत उम्मीद बांध कर रखी थी। शायद जेम्स बॉन्ड के बहाने ही दर्शक सिनेमाघर में लौट आए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
    डेनियल क्रेग अभिनीत इस मूवी को भारत में अंग्रेजी और हिंदी के साथ-साथ क्षेत्रीय भाषाओं में भी डब कर रिलीज किया गया है। फिल्म का दर्शकों ने खास स्वागत नहीं किया। विशेष रूप से उत्तर भारत में फिल्म को निराशा हाथ लगी। हाँ दक्षिण भारत में ही फिल्म ने थोड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। वहाँ जो सफलता मिली है उसका सबसे बड़ा कारण न्यूनतम टिकट दर का होना है।
    ऐसा नहीं है कि सिर्फ हॉलीवुड को असफलता मिली है भारतीय सिनेकारों को भी बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त नुकसान उठाना पड़ा है। अक्षय कुमार की बेलबॉटम, अमिताभ बच्चन की चेहरे और कंगना रनौत की थलाइवी का जो हश्र हुआ उससे बॉक्स ऑफिस की चिंता बढ़ गई है। इन परिस्थितियों को देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि दर्शकों के लिए सिनेमाघरों को और इंतजार करना होगा।

    बॉक्स ऑफिस पर नजर रखने वालों का कहना है कि दीपावली के बाद भारत में पूरी तरह से सिनेमाघर अपनी पूरी क्षमता के साथ खुलने जा रहे हैं। नवम्बर और दिसम्बर में बॉक्स ऑफिस पर 9 बड़ी फिल्मों का प्रदर्शन होने जा रहा है। ऐसे में उम्मीद बंधती है कि दर्शक सिनेमाघर को लौटेगा। यदि ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर जेम्स बॉन्ड सीरीज की 25वीं फिल्म को एक बार फिर से भारत में प्रदर्शित किया जा सकता है। दर्शक इस फिल्म को देखना चाहता है, जिसके चलते उसे भी इसके पुन: प्रदर्शन की उम्मीद है।

    Share:

    खाने में लाजवाब होने के साथ सेहत के लिए लाभकारी है ये ड्राई फ्रूट्स, देता है कमाल के फायदें

    Wed Oct 20 , 2021
    अखरोट की तरह दिखने वाला पेकान ड्राइ फ्रूट्स का एक अहम हिस्सा है. ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं बल्कि दिखने में भी आकर्षक लगते हैं. वैसे तो पेकान नट्स (Pecan Nuts) के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि ये ड्राइ फ्रूट्स अमेरिका मिलता है. पेकान का सेवन कई तरह से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved